Advertisment

लेखपालों ने आंदोलन के लिए कसी कमर, शुरू किया ऑनलाइन कार्यों का बहिष्कार

उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के नेतृत्व में लेखपालों ने मंगलवार को ऑनलाइन कार्य का बहिष्कार आरंभ कर दिया है, जो उनकी मांगों की पूर्ति तक जारी रहेगा।

author-image
Akhilesh Shukla
आंदोलन के बारे में बताते लेखपाल संघ के जिलाध्यक्ष नरेंद्र कुमार तिवारी।

आंदोलन के बारे में बताते लेखपाल संघ के जिलाध्यक्ष नरेंद्र कुमार तिवारी। Photograph: (कानपुर वाईबीएन)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

कानपुर, वाईबीएन संवाददाता 

उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के बैनर तले लेखपालों ने मंगलवार को ऑनलाइन कार्य का बहिष्कार शुरू कर दिया। उन्होंने एलान किया है कि उनकी 28 सूत्री मांगे पूरी होने तक यह आंदोलन चलता रहेगा। 

मांगों पर कोई नहीं दे रहा ध्यान 

लेखपाल संघ के जिला अध्यक्ष नरेंद्र कुमार तिवारी ने बताया कि लेखपाल अपनी 28 सूत्री मांगों को लेकर लंबे समय से संघर्ष कर रहे हैं परंतु सरकार उनकी मांगों पर कोई तवज्जो नहीं दे रही है। इस संदर्भ में कई बार सरकार व जिला अधिकारी को अवगत भी कराया गया परंतु किसी ने कोई ध्यान नहीं दिया। जिला अध्यक्ष नरेंद्र तिवारी का कहना है कि बीती एक अप्रैल को जिलाधिकारी को 28 सूत्री मांगपत्र दिया था। 15 दिन बीतने के बाद भी जब कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई तो आज से सभी लेखपाल ऑनलाइन कार्य बहिष्कार पर चले गए हैं। 

22 से चारों तहसीलों में संपूर्ण कार्य बहिष्कार 

उन्होंने बताया कि 21 अप्रैल तक कोई सुनवाई नहीं होती हो 22 अप्रैल से शहर की चारों तहसील के लेखपाल संपूर्ण कार्य बहिष्कार करेंगे। धरना प्रदर्शन कर आंदोलन तेज करेंगे। इसकी सारी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। लेखपाल संघ के नेताओं ने कहा कि अगर जल्द ही सरकार नहीं चेती तो लेखपाल अपना आंदोलन प्रदेश स्तर पर ले जाएंगे। 

आंदोलन में शामिल लोग 

इस कार्य बहिष्कार में लेखपाल नरेंद्र कुमार तिवारी, कृष्ण कुमार मिश्रा, विपिन साहू, प्रभांशु द्विवेदी, अभिनव बाजपेई, सुनील शर्मा, माधवी द्विवेदी समेत अन्य लेखपाल सम्मिलित हैं। 

kanpur news today
Advertisment
Advertisment