Advertisment

महाराणा प्रताप राजस्थान ही नहीं, साहस, शौर्य, देशभक्ति के लिए पूरे देश के नायक

बीएनएसडी शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज में शनिवार को महाराणा प्रताप जयंती को एक उत्सव की तरह बड़ी धूमधाम और खुशहाली के साथ मनाया गया।  इस अवसर पर उत्सव के मुख्य अतिथि व अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रांत संगठन मंत्री मनीष राय ने कार्यक्रम की शुरुआत की।

author-image
Akhilesh Shukla
बीएनएसडी शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज में मनाई गई महाराणा प्रताप की जयंती।

बीएनएसडी शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज में मनाई गई महाराणा प्रताप की जयंती। Photograph: (फोटो-वाईबीएन)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

कानपुर, वाईबीएन संवाददाता 

बीएनएसडी शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज में शनिवार को महाराणा प्रताप जयंती को एक उत्सव की तरह बड़ी धूमधाम और खुशहाली के साथ मनाया गया। 

मुख्य अतिथि का किया गया सम्मान 

इस अवसर पर उत्सव के मुख्य अतिथि व अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रांत संगठन मंत्री मनीष राय ने कार्यक्रम की शुरुआत की। सबसे पहले ज्ञान प्रकाश प्रभारी प्रमोद निकेतन ने मुख्य अतिथि का सम्मान किया। 

महाराणा के जीवन से मिलती है राष्ट्रभक्ति की प्रेरणा 

उन्होंने अपने उद्बोधन में महाराणा प्रताप के जीवन पर प्रकाश डाला। कहा कि महाराणा जी को न केवल राजस्थान के बल्कि पूरे देश के नायक के रूप में रहे। उनके साहस, शौर्य और देशभक्ति की चर्चा हर जुबान पर रहती थी। मुगलों के विरुद्ध उनका प्रतिरूप प्रत्येक देशवासी को राष्ट्रभक्ति और स्वाभिमान की प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि ऐसे महापुरुष की जयंती उनके आदर्शों, विरासत और भारत की सांस्कृतिक धरोहर में दिए गए अमूल्य योगदान का सम्मान है। 

बच्चों ने प्रस्तुत किए सांस्कृतिक कार्यक्रम 

इस दौरान बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। कक्षा एकादश के श्रेयाश, सिद्धांत पांडे आदि छात्रों ने आंगल भाषा व हिंदी भाषा में अपने विचार व्यक्त किए। बच्चों ने काव्य पाठ भी किया। बच्चों के एकल गीत भी खूब सराहे गए। छात्र-छात्राओं ने लघु नाटिका प्रस्तुत की। इस पर देर तक तालियां बजीं। 

कार्यक्रम में ये रहे मौजूद

Advertisment

इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य बृजमोहन कुमार सिंह, उप प्रधानाचार्य मंजू बाला श्रीवास्तव व समस्त शिक्षक और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे ।

kanpur news today
Advertisment
Advertisment