Advertisment

Kanpur News : बदमाशों ने फ्लैट का दरवाजा खटखटाया, बाहर निकली महिला को तमंचा दिखा चेन लूटी

पनकी के शताब्दीनगर स्थित शिवालिक अपार्टमेंट में लूट के बाद दहशत का माहौल है। यहां तीसरी मंजिल पर दो बदमाशों ने एक फ्लैट का दरवाजा खटखटाया और बाहर आई महिला को तमंचा लगाकर दिनदहाड़े चेन लूट ली।

author-image
Abhishek kumar
अपार्टमेंट में रहने वालों में असुरक्षा का खतरा।

पनकी में लूट की घटना के बाद दहशतजदा दंपती। Photograph: (वाईबीएन)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

कानपुर, वाईबीएन नेटवर्क (Kanpur News)

पनकी के शताब्दीनगर स्थित शिवालिक अपार्टमेंट में लूट के बाद दहशत का माहौल है। यहां तीसरी मंजिल पर दो बदमाशों ने एक फ्लैट का दरवाजा खटखटाया और बाहर आई महिला को तमंचा लगाकर दिनदहाड़े चेन लूट ली। हालांकि भागते समय एक शातिर को पकड़े जाने की बात सामने आई है, वहीं पुलिस घटना को संदेह की निगाह से देख रही है।

दहशत में हैं फ्लैट में रहने वाले परिवार

शताब्दी नगर के शिवालिक भवन में दिनदहाड़े लूट की वारदात के बाद अपार्टमेंट में रहने वाले परिवार दहशत में हैं। क्योंकि अपार्टमेंट में अधिकांश फ्लैट खाली हैं और सुरक्षा के इंतजाम नहीं है। पुलिस चौकी भी 500 मीटर दूर है, इसी वजह से लोगों को डर रहता है। अपार्टमेंट में रहने वालों ने पुलिस से सुरक्षा और गश्त करने की मांग की है।

इस तरह हुई घटना

शिवालिक भवन के सी-ब्लाक की तीसरी मंजिल के फ्लैट में वेद प्रकाश अपनी पत्नी भावना के साथ किराये पर रहते हैं। वह मिठाई के डिब्बे बनाने का काम करते हैं और बुधवार दोपहर डिब्बे देने उन्नाव गए थे। भावना के मुताबिक दोपहर में वह अकेली थी, इस बीच किसी के दरवाजा खटकाने की आवाज आईं। इसपर दरवाजा खोला तो दो बदमाशों ने तमंचा दिखाते हुए सोने की चेन छीन ली। दुपट्टे से गला कसते हुए जेवर-नकदी निकालकर लाने को कहा। उन्होंने शोर मचाया तो बदमाश भाग निकले। घटना से पहले बदमाशों ने सामने के दो फ्लैटों के दरवाजे की कुंडी बाहर से बंद कर दी थी।

एक संदिग्ध को पकड़ा

वहां पर मौजूद पड़ोसी विक्रम ने एक संदिग्ध को मौके से पकड़ लिया। हालांकि उसने बताया कि वह महिला के पड़ोसी से मिलने आया था। पनकी थाना प्रभारी मानवेन्द्र सिंह ने बताया कि कुछ तथ्य संदेह पैदा कर रहे हैं। लुटेरे चेन ले गए और कान के बाले नहीं ले गए। सीसीटीवी कैमरे में एक और संदिग्ध दिखाई दिया है। पकड़े गए युवक और कैमरे में दिखाई दिए संदिग्ध को महिला पहचान नहीं पाई है।

Kanpur News
Advertisment
Advertisment