Advertisment

विधायक मैथानी ने 15 क्षय रोगियों को लिया गोद, वितरित की पोषण पोटली

जिला क्षयरोग नियंत्रण केन्द्र सिविल लाइंंस में शनिवार को प्रधानमंत्री टी0बी0 मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत, गोविन्द नगर विधान सभा क्षेत्र के विधायक सुरेन्द्र मैथानी ने 15 क्षय रोगियों को गोद लिया तथा उन्हें हाई प्रोटीन युक्त पोषण पोटली वितरित की। 

author-image
Akhilesh Shukla
कार्यक्रम में लोगों के साथ विधायक सुरेंद्र मैथानी। इस दौरान उन्होंने लोगों को संबोधित भी किया।

कार्यक्रम में लोगों के साथ विधायक सुरेंद्र मैथानी। इस दौरान उन्होंने लोगों को संबोधित भी किया। Photograph: (कानपुर वाईबीएन)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

कानपुर, वाईबीएन संवाददाता 

जिला क्षयरोग नियंत्रण केन्द्र सिविल लाइंंस में शनिवार को प्रधानमंत्री टी0बी0 मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत, गोविन्द नगर विधान सभा क्षेत्र के विधायक सुरेन्द्र मैथानी ने 15 क्षय रोगियों को गोद लिया तथा उन्हें हाई प्रोटीन युक्त पोषण पोटली वितरित की। 

पहले भी ले चुके हैं 22 टीबी मरीजों को गोद 

विधायक मैथानी ने पहले भी 22 टी0बी0 मरीजों को गोद लेकर पोषण पोटली आदि वितरित की थी और लगातार उनकी मॉनिटरिंग करके, उनको संबंधित दवाई और सारे संसाधन उपलब्ध कराये थे। जिनमें से 17 मरीज पूर्ण रूप से स्वस्थ हो गए हैं।

टीबी मरीजों को खोजने के लिए किया प्रेरित 

इस अवसर पर जिला क्षयरोग नियंत्रण केन्द्र में अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण कानपुर मण्डल कानपुर डा0 संजू अग्रवाल तथा जिला क्षयरोग अधिकारी, डा0 सुबोध प्रकाश, कानपुर नगर सहित समस्त स्टाफ को प्रेरित किया कि आप लोग प्रत्येक गरीब बस्तियों में जाकर कैंप के माध्यम से टीबी मरीजों को खोजें और उक्त अभियान में गोविंद नगर विधानसभा को टीबी मुक्त विधानसभा बनाएं। इसके लिए हम लोग पूरी तरह आपको सहयोग करेंगे। 

गोविंद नगर की सभी 37 गरीब बस्तियों में लगेंगे कैंप 

उन्होंने बताया कि गोविंद नगर की सभी 37 गरीब बस्तियों में उक्त कैंप का आयोजन किया जाएगा। और बस्तियों में जो भी बच्चे या मैरिज टीबी के मिलेंगे उन्हें स्वयं भी तथा क्षेत्र के और भी समाजसेवी लोगों को गोद दिलाया जाएगा।जिससे उन असहाय और गरीबों की मदद हो सके। जिससे मोदी जी के टीबी मुक्त अभियान 2025 तक के कार्य को भी पूर्ण करके गरीब जनता और जरूरतमंद को स्वास्थ्य लाभ दिया जा सके। 

आगे भी करते रहेंगे सहयोग

Advertisment

इस अवसर पर विधायक सुरेन्द्र मैथानी ने टी0बी0 मरीजों तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों को आश्वासन दिया कि वह जनपद में चल रहे क्षयरोग उन्मूलन कार्यक्रम में अपना सक्रिय योगदान देते रहेंगे। साथ ही उन्होंने क्षयरोगियों से अपील की वे समय से तथा पूर्ण इलाज लेके स्वस्थ्य हों तथा समाज के अन्य क्षयरोगी जो इलाज नहीं करा पा रहे हैं, उनको भी सरकार द्वारा उपलब्ध करायी जा रही सुविधाओं जैसे रूपया 1000/- प्रतिमाह, निक्षय पोषण योजना के माध्यम से मुफ्त इलाज, मुफ्त जांचों के बारे में बताते हुए इलाज के लिए प्रेरित करें और लोगों को समझाएं कि टीबी की बीमारी को छुपाए नहीं बल्कि निशुल्क जांच के माध्यम से बीमारी का इलाज कराएं। आशा बहुएं भी घर-घर जाकर लोगों में जागरूकता फैला रही हैं, उसका लाभ लें।विधायक ने कहा कि 8 से 9 लाख रुपए तक की दवाई भी उक्त बीमारी में निशुल्क सरकार की तरफ से दी जा रही है। 

देश को क्षय रोग से मुक्त बनाने की शपथ दिलाई

अन्त में विधायक ने  उपस्थित सभी स्टाफ को 2025 तक देश को क्षय मुक्त बनाने की शपथ दिलाईं। कार्यक्रम में विधायक के साथ हर्षित चौहान आदि उपस्थित रहे।

kanpur news today
Advertisment
Advertisment