/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/12/jYXjsIxPreU3boYaZU1p.jpg)
पूजन करते विधायक सुरेंद्र मैथानी। इस मौके पर लोगों ने फूल मालाओं से किया उनका स्वागत। Photograph: (फोटो-वाईबीएन)
कानपुर, वाईबीएन संवाददाता
निरंतर विकास कराने में जुटे गोविंद विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक सुरेंद्र मैथानी ने सोमवार को अपने क्षेत्र को एक और बड़ी सौगात दी। विधायक ने सोमवार भूमि पूजन के बाद आठ स्थानों पर सबमर्सिबल पंप लगवाने का काम शुरू कराया। इस भीषण गर्मी में पानी के लिए लिए परेशान लोगों को इससे बड़ी राहत मिलेगी।
इस स्थानों पर लग रहे हैं सबमर्सिबल
विधायक के मुताबिक पनकी मंडल में भाटिया तिराहा पनकी, अखिलेश शुक्ला के घर के पास पनकी, पनकी एफ ब्लॉक मंदिर में, पनकी कटरा चंदेल ट्रेडिंग के सामने कच्ची बस्ती में, पनकी सब्जी मंडी में, सुजानपुर में अवघड़ आश्रम के बाहर, सुजानपुर के गांव के अंदर पार्क में, पनकी एफ ब्लॉक। इन 8 जगहों पर भूमि पूजन कर कार्य प्रारंभ कराया गया है।
14 लाख रुपये से होगा काम, नहीं भटकना पड़ेगा लोगों को
विधायक ने बताया कि इसकी कुल लागत 14 लाख रुपए है। उन्होंने कहा कि अपनी विधानसभा में इतनी बड़ी संख्या में समरसेबल के लग जाने से किसी के भी यहां वैवाहिक कार्यक्रम हो या तेहरवीं तथा संस्कारों से जुड़े कार्यक्रम हों या भंडारे और गरीब कन्याओं का विवाह आदि हो या सुलभ शौचालयों और उसके आसपास भी उन जरूरत मन्दों को पानी के लिए अब किसी से भी मदद मांगने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। हमारा यह प्रयास, जनहित में काफी उपयोगी साबित होगा।
पहले भी कई स्थानों पर लग चुके हैं सबमर्सिबल बनी हैं पानी की टंकियां
विधायक सुरेन्द्र मैथानी ने बताया कि इससे पहले भी कई स्थानों पर सबमर्सिबल पंप लगवाकर पानी की टंकियां बनवाई जा चुका हैं। भिन्न-भिन्न गरीब बस्तियों में, जरूरतमंदों के यहां, जगह-जगह पर 40-40 वर्षों से पानी की किल्लत थी। वहां पर लोग खरीद कर पानी पीते थे। एक स्थान पर यदि कहीं पाइपलाइन से कोई एक टोंटी लगी होती थी, तो वहां पानी के लिए लंबी लाइन लगती थी। अब वहां समरसेबल लगाकर जरूरतमंद और गरीब लोगों की समस्या समाप्त कर दी गई है। शेष स्थानों पर लगातार कार्य जारी है। अब जनता को दूर-दराज से पानी लेने नहीं जाना पड़ेगा। पानी की टंकी लग जाने से महिलाएं, बच्चे, बुजुर्ग, आसानी से पानी भर सकेंगे और उपयोग में ला सकेंगे। पानी की टंकी लग जाने से वहां की जनता, महिलाएं,बच्चे, बेटियां तथा बुजुर्ग खुशी से झूम रहे हैं।
पेयजल संकट से मुक्वित होगा गोविंदनगर
धायक सुरेंद्र मैथानी ने बताया कि मेरा यह संकल्प है पूरी विधानसभा अंतर्गत कोई भी व्यक्ति पानी से वंचित न रहे, क्योंकि जल ही जीवन है और जल हर व्यक्ति के लिए सर्वोपरि है। इसके लिए हम प्रत्येक गली प्रत्येक मोहल्ले प्रत्येक बस्ती में पेयजल आपूर्ति की पाइपलाइन से तथा समरसेबलों को अतिरिक्त रूप से लगाकर गोविंद नगर विधानसभा क्षेत्र को पेयजल संकट से मुक्त क्षेत्र बनाएंगे। इसके लिए युद्ध स्तर पर समरसेबलों को लगाने तथा पेयजल की लाइनों को बिछाने का कार्य जारी है।
ये लोग रहे मौजूद
कार्यक्रम में मुख्य रूप से विधायक सुरेंद्र मैथानी, पार्षद आरती त्रिपाठी, पार्षद नित्या, आशीष बाजपेई, मंडल अध्यक्ष विजय पटेल, चंद्रमणि चौबे, ललित उपाध्याय, विनोद, पवन सविता, सियाराम पाल, पुनीत शुक्ला, भावना सिंह, शिप्रा सक्सेना आदि लोग मौजूद रहे।