Advertisment

विधायक मैथानी में मंत्री को सौंपा मांगपत्र, शेष 10 करोड़ जारी करें तो पक्की हो जाए सीटीआई नहर

आगामी छठ पूजा के लिए भक्तों को एक सुंदर और स्वच्छ वातावरण प्रदान करने का प्रयास किया जा रहा है, जिससे वे बिना किसी बाधा के अपने धार्मिक अनुष्ठान कर सकें।

author-image
Akhilesh Shukla
नगर विकास मंत्री को मांग पत्र सौंपते विधायक सुरेंद्र मैथानी।

नगर विकास मंत्री को मांग पत्र सौंपते विधायक सुरेंद्र मैथानी। Photograph: (कानपुर वाईबीएन)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

कानपुर, वाईबीएन संवाददाता

लखनऊ जाकर सौंपा मांग पत्र

आज विधायक सुरेंद्र मैथानी ने लखनऊ में नगर विकास मंत्री के कैंप कार्यालय में जाकर उनको एक मांग पत्र सौंपा। विधायक ने मंत्री से कहा कि उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी छठी मैया का पूजन हमारे यहां होता है और मैं चाहता हूं कि पूरे कानपुर के लाखों लोग, हमारे विधानसभा से निकलने वाली 03 किलोमीटर सीटीआई नहर को पक्के होने के उपरांत, उस पर सुंदर वातावरण में,छटी मैया के पूजन को पूर्ण कर करें। 

पहले दिए जा चुके हैं सात करोड़ 

उक्त 03 किलोमीटर लंबी नहर को पक्का करने के लिए बने प्रोजेक्ट,जिसकी लागत कुल 17 करोड़ है,उसमें से, एक पार्ट को,जिसकी लम्बाई लगभग 1.4 किलोमीटर है उसको पक्का करने के लिए,15 वें वित्त आयोग में,आप द्वारा 07 करोड रुपए दिए गए हैं। शेष 10 करोड रुपए आपने सदन में,मेरे द्वारा उठाए गए,मेरे वक्तव्य में, सहमति भरी थी। अतः 10 करोड रुपए और जारी कर दिए जाएं, जिससे हम सब छठी मैया के भक्त गण, आनंद के साथ, अपने आगामी उक्त पूजन को, अविरल-निर्मल, शुद्ध गंगाजल में पूर्ण कर सकें। 

किसानों को भी मिलेगा लाभ 

विधायक ने कहा कि इसका सीधा लाभ भी डेढ़-डेढ़ सौ किलोमीटर दूर तक, फतेहपुर एवं जहानाबाद तथा घाटमपुर और महाराजपुर तक किसानों को सिंचाई के लिए टेल तक, धारा प्रवाह प्रदूषण मुक्त जल प्राप्त के साथ किसानों को भी मिल सकेगा। साथ ही, नहर के अक्सर कट जाने से, 40 से 50 साल पुरानी घोषित गरीब बस्तियों में रहने वाले,आसपास के निवासी,जो 40 हजार से भी ज्यादा लोग हैं,उन्हें भी बेमौसम बाढ़ जैसी जानलेवा स्थिति से निजात मिल सकेगी। 

नहीं कटेगी नहर, रुकेंगे हादसे

नहर काटने से पिछले दिनों एक 72 वर्षीय बूढी मां और एक 11 वर्षीय बच्चे का, ओवरफ्लो हुई नहर कट जाने से, पैर फिसल कर,नहर में गिरकर देहांत हो गया था। नहर कच्ची होने से, टेल तक पानी पहुंचाने के लिए नहर के पानी को प्रेशर से खोलना पड़ता है तो नहर कट जाती है परंतु तभी किसानों के खेत में पानी पहुंच पाता है परंतु नहर कटने से दुर्घटना हो जाती है और यदि प्रेशर से हम सब लोग जबरन पानी नहीं खोलने देते हैं तो गरीबों की जान बच जाती है परंतु किसानों को खेत तक सिंचाई के लिए पानी नहीं पहुंच पाता है,ऐसे में बहुत अजीबो-गरीब स्थिति,भौतिक रूप से बनती है। जिसमें गरीबों की जान बचाना हमारी प्राथमिकता में है। यह नहर पक्की हो जाने से लोगों की जान माल भी बचेगा और किसानों को सिंचाई के लिए टेल तक पानी भी मिलेगा।

मंत्री ने दिया भरोसा 

Advertisment

मंत्री ने विधायक को आश्वस्त किया कि,जल्द ही उक्त 10 करोड़ रुपए की व्यवस्था कर, नहर को पक्की करने का काम किया जाएगा। 

kanpur news today
Advertisment
Advertisment