Advertisment

सीएसजेएमयू में मॉक ड्रिल, छात्रों संग शिक्षकों ने किया आपदा से बचाव का अभ्यास

छत्रपति शाहू महाराज विश्वविद्यालय कानपुर में कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक के नेतृत्व में जिलाधिकारी के निर्देशानुसार नागरिक सुरक्षा मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इसमें चेतावनी (सायरन), ब्लैक आउट, निकासी, प्राथमिक चिकित्सा उपलब्धता जैसे अभ्यास किए गए। 

author-image
Akhilesh Shukla
विश्वविद्यालय में मॉक ड्रिल के दौरान मौजूद लोग

विश्वविद्यालय में मॉक ड्रिल के दौरान मौजूद लोग Photograph: (कानपुर वाईबीएन)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

कानपुर, वाईबीएन संवाददाता 

छत्रपति शाहू महाराज विश्वविद्यालय कानपुर में कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक के नेतृत्व में जिलाधिकारी के निर्देशानुसार नागरिक सुरक्षा मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इसमें चेतावनी (सायरन), ब्लैक आउट, निकासी, प्राथमिक चिकित्सा उपलब्धता जैसे अभ्यास किए गए। 

किया गया समिति का गठन 

मॉक ड्रिल के लिए विश्वविद्यालय परिसर में आवश्यक कार्यवाही हेतु एक समिति का गठन किया गया। समिति में विश्वविद्यालय के चीफ वार्डेन डॉ० सर्वेश मणि त्रिपाठी, प्रभारी सम्पत्ति डॉ प्रवीण भाई पटेल, प्रभारी एन०सी०सी० डॉ० अंकित त्रिवेदी, प्रभारी एन०सी०सी० श्रीमती मयूरी सिंह,ए०ई० (सिविल) जगदीश प्रसाद शर्मा, जे०ई० (विद्युत) सतीश चन्द्र मधुकर शामिल हैं।

किया अभ्यास, आपेरशन सिंदूर की सराहना भी की  

विश्वविद्यालय में आयोजित मॉक ड्रिल में विश्वविद्यालय छात्रों, व एन०सी०सी० कैडेट्स, शिक्षक, कर्मचारियों ने हवाई हमले के दौरान सायरन बजने पर होने वाली गतिविधियों, प्राथमिक चिकित्सा इत्यादि का अभ्यास किया। मॉक ड्रिल को लेकर छात्र-छात्राएं उत्साह से भरे नजर आए और छात्रों ने भारत द्वारा किए गए 'ऑपरेशन सिंदूर' की सराहना की। 

मॉक ड्रिल हमे बनाएगी और सक्षम 

इस अवसर पर कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक ने कहा कि इस मॉक ड्रिल का उद्देश्य न केवल आपातकालीन स्थितियों में हमारे छात्रों, शिक्षकों एवं कर्मचारियों को सतर्क करना है, बल्कि उन्हें यह सिखाना भी है कि किस प्रकार आपदा के समय में संयम रखते हुए सही निर्णय लिया जाए। यह मॉक ड्रिल हमें संभावित खतरों के प्रति सचेत करेगी और हमें उन्हें प्रभावी ढंग से संभालने के लिए सक्षम बनाएगी।

Mock drill
Advertisment
Advertisment