/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/30/Jc20nNx83cdZArSYCz4w.jpg)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मेट्रो स्टेशन। Photograph: (फोटो-वाईबीएन)
कानपुर, सरस वाजपेयी
देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को क्रांतिकारियों की नगरी कानपुर से आतंकवाद को संरक्षण देने वाले देशों तथा आतंकियों को साफ संदेश दिया कि भारत एटमबम की धमकी से डरने वाला नहीं है। आतंकियों के खिलाफ शुरू आपरेशन सिंदूर अभी जारी रहेगा। उन्होंने कनपुरिया अंदाज में कहा कि आतंकियों ने कोई हरकत की तो उसको उसके घर में घुसकर ठोकेंगे।
जारी रहेगा आपरेशन सिंदूर
प्रधानमंत्री उत्तर प्रदेश के विकास के लिए करीब 47 हजार करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करने के लिए शुक्रवार को कानपुर पहुंचे थे, जिसमें करीब 25 हजार करोड़ की परियोजनाएं केवल कानपुर से संबंधित है। उन्होंने यहां मंच पर आते ही पिछले दिनों पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जिक्र करते हुए कहा कि इस हमले में कानपुर के लाल शुभम की भी मौत हुई थी। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि आतंकियों को हमारी सेनाओं ने उनके घर में घुसकर मारा है। उन्होंने यह भी कहा कि आतंकियों के खिलाफ शुरू किया गया आपरेशन सिंदूर आगे भी जारी रहेगा।
आतंकियों को घर में घुसकर ठोकेंगे
प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान तथा आतंकवाद को संरक्षण देने वाले देशों का नाम लिए बगैर सभी को स्पष्ट संदेश दिया कि यह नया भारत है। भारत अब एटमबम की घमकी से डरना वाला नहीं है। अगर किसी ने भारत की तरफ गलत नजर से देखने का प्रयास किया तो हम उनको घर में घुसकर ठोकेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि दुश्मन कहीं भी हो, उसे ठोंका जायेगा। एटमबम का युद्ध की रणनीति पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
इस अंदाज में कनपुरियों का दिल
कानपुर की बात करते हुए उन्होंने ठोंको शब्द का इस्तेमाल किया और सभा में चित्र बनाकर आये बच्चों से सीधा संवाद करते हुए यह भी कहा कि इन चित्रों पर बनाने वाले अपना नाम पता लिख दें। एसपीजी के लोग यह चित्र ले लेंगे और वह दिल्ली जाकर पत्र भेजकर चित्र बनाने वालों को धन्यवाद भेंजेगे।
परिवारवादी सरकारों ने नहीं दिया कानपुर पर ध्यान
प्रधानमंत्री ने विपक्षी दलों पर राजनीतिक हमला करते हुए कहा कि कानपुर उद्योगों का शहर रहा है। यहां के उद्योग बंद होते गये। कानपुर विकास में पिछड़ता गया लेकिन परिवारवादी सरकारों ने इसकी तरफ ध्यान नहीं दिया। अब प्रदेश की योगी सरकार भी इस पर काम कर रही है। डबल इंजन की सरकार कानपुर के विकास पर ध्यान दे रही है। डिफेन्स काँरीडोर तथा एक्सप्रेस वे इसका उदाहरण है।
ब्रह्मोस का नया पता उत्तर प्रदेश
प्रधानमंत्री ने कहा कि पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर हमला करके हमने भारत में बने हथियारों की ताकत दिखायी है। उन्होंने कहा कि ब्रह्मोस का नया पता उत्तर प्रदेश हो गया है।
गिड़गिड़ा रहा था पाकिस्तान
उन्होंने कहा कि पहलगाम हमले के बाद जो भारत ने दिखाया, उसके बाद पाकिस्तान गिड़गिड़ा रहा था। आगे भी अगर किसी ने ऐसा दुस्साहस किया तो उसे सबक सिखाया जाएगा।