/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/09/CIdyRqPqFocZ0oomqDEv.jpg)
नर्वल में युवक ने ट्रेन से कटकर जान दी। Photograph: (फाइल फोटो)
बेटा! एक बार बताया होता तो नौकरी छुड़वा देते, तुमने ऐसा कदम क्यों उठाया.., अब हम कैसे जिएंगे, तुम ही जीवन का सहारा थे। बस जुबां पर यही शब्द थे और एक मां फफक फफक रोती जा रही थी। बदहवास हो जाती और फिर होश में लाए जाने पर फिर रोने लगती। उनका करुण क्रंदन हर किसी को झकझोर रहा था। वहीं बेटे की मौत से गुमसुम पिता बस सभी की ओर एकटक निहार रहे थे लेकिन अंदर दबा दुख का पहाड़ आंसु बनकर बाहर आता तो अंगौछे से पोछ ले रहे थे। उनके इकलौते बेटे ने ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी थी, 24 साल के जवान बेटे की मौत से मां-पिता बेसुध हो गए थे।
फाइनेंस कंपनी में करता था काम
भुखनाही गांव निवासी राजा सिंह का 28 वर्षीय इकलौता बेटा सम्राट सिविल लाइंस स्थित एक फाइनेंस कंपनी में पिछले चार साल से काम कर रहा था। यह कंपनी वाहनों के लिए फाइनेंस करती है। परिवार में मां रमादेवी के साथ रहता था। सम्राट ने सोमवार देर रात रूमा रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन से कटकर जान दे दी। रेलवे ट्रैक पेट्रोलिंग के दौरान गैंगमैन ने राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) को घटना की जानकारी दी तो जीआरपी ने नर्वल पुलिस को जानकारी दी। परिवार को जानकारी हुई तो मां बदहवास हो गईं। पोस्टमार्टम के बाद स्वजन ने पाली चौराहे पर शव रखकर ग्रामीणों ने जाम लगाया और हंगामा किया। एडीसीपी पूर्वी मनोज पांडेय ने कार्रवाई का आश्वासन दे शांत कराया।
सुसाइड नोट में लिखा सच
पुलिस ने सम्राट की जेब से सुसाइड नोट बरामद किया है। उसमें सम्राट ने बताया है कि उसने श्याम नगर के एक शोरूम से साहिल निषाद को दोपहिया वाहन फाइनेंस कराया था। इसमें दो अलग-अलग बीमा कंपनी के अधिकारी प्रताड़ित कर रहे थे। उन्होंने डरा दिया था कि बाइक शोरूम मालिक ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। फाइनेंस कंपनी के दोनों अधिकारी नारायणदत्त मिश्रा व राहुल गुप्ता उसे लगातार प्रताड़ित कर रहे थे। सम्राट ने उनके नाम से सुसाइड नोट लिखने के साथ ही घरवालों को परेशान न करने की बात लिखी है। एडीसीपी पूर्वी ने बताया कि परिजनों से शांतिपूर्वक वार्ता की गई। घटना संबंधी लिखित रिपोर्ट के लिए परिजनों को थाना जीआरपी कानपुर नगर पर भेजा गया है।