/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/08/iUFC5NmAqkC40Li1RsEH.jpg)
मरियमपुर चौराहे से सचान चौराहे तक बनने वाले फ्लाईओवर का स्थलीय निरीक्षण करते सांसद व विधायक। Photograph: (कानपुर वाईबीएन)
कानपुर, वाईबीएन संवाददाता
कानपुर के भाजपा सांसद रमेश अवस्थी और किदवईनगर से भाजपा विधायक महेश त्रिवेदी ने मंगलवार को मरियमपुर चौराहे से सचान चौराहे तक बनने वाले फ्लाई ओवर का निरीक्षण किया। इस दौरान सेतु निगम के अधिकारी और भाजपा दक्षिण के जिलाध्यक्ष शिवराम सिंह भी मौजूद रहे। इस दौरान सांसद ने कहा कि फ्लाईओवर बन जाने के बाद साउथ इलाके में जाम की प्रमुख समस्या खत्म हो जाएगी।
सांसद बोले, पूरा करेंगे विकसित कानपुर का विजन
कानपुर के सांसद रमेश अवस्थी ने मंगलवार को किदवई नगर विधायक महेश त्रिवेदी, दक्षिण जिलाध्यक्ष शिवराम सिंह और सेतु निगम के अधिकारियों के साथ साउथ इलाके में बनने वाले फ्लाईओवर का स्थलीय निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस मौके पर सांसद ने कहा कि उन्होंने कानपुर को विकसित करने का संकल्प लिया है। विकसित कानपुर का विजन जरूर पूरा करेंगे।
जाम खत्म करने के लिए और भी फ्लाईओवर बनेंगे
सांसद ने कहा कि कानपुर की प्रमुख समस्या जाम है। इसे खत्म करने के लिए और भी ऐसे फ्लाईओवर का निर्माण कराया जाएगा। इस फ्लाईओवर के बनने से कानपुर के उत्तर और दक्षिण में जाम की बहुत बड़ी समस्या खत्म हो जाएगी। 2025 में सभी विकास कार्यों का शिलान्यास हो जाएगा।
शोभायात्राओं में उपद्रव के बाद दर्ज मुकदमों पर करेंगे पुलिस कमिश्नर से बात
रामनवमी पर कई जगह हुए उपद्रव और पुलिस से झड़पों के बाद पुलिस की ओर से दर्ज कराए गए मुकदमों के बाबत सांसद ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है। इस पर वे और विधायक महेश त्रिवेदी जल्द ही पुलिस कमिश्नर से बात कर समस्या का समाधान कराएंगे। रामनवमी पर रावतपुर के रामलला मंदिर की शोभायात्रा के दौरान डीजे उतरवाने को लेकर लोगों की पुलिस से झड़प हुई थी। कुछ शोभायात्राओं में पथराव और पुलिस पर जूता फेंकने की घटनाएं भी हुई थीं। इन्हीं को लेकर पुलिस ने कई थानों में मुकदमें दर्ज कराए हैं। इनमें कई लोगों को नामजद भी किया गया है।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)