Advertisment

Kanpur News: ब्लाइंड मर्डर का दूसरा आरोपी भी शिकंजे में, अब तीसरे की तलाश

गुजैनी ब्लाइंड मर्डर केस में पुलिस ने दूसरे आरोपी सनी को वाहन चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया। मुख्य आरोपी शीलू पहले ही पकड़ा जा चुका है। तीसरे आरोपी राजेश की तलाश जारी है। सीसीटीवी फुटेज से हत्या का खुलासा हुआ था।

author-image
Vibhoo Mishra
arrest
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

कानपुर, वाईबीएन संवाददाता। 

Advertisment

गुजैनी के ब्लाइंड मर्डर का दूसरा आरोपी सनी शनिवार को वाहन चेकिंग के दौरान गुजैनी पुलिस के हत्थे चढ़ गया। वह उन्नाव जिले के बीघापुर का रहने वाला है। एक आरोपी शीलू को पुलिस शुक्रवार को ही गिरफ्तार कर चुकी है। अब तीसरे आरोपी राजेश उर्फ रामप्रकाश की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं। थाना प्रभारी विनय तिवारी आज तात्या टोपे नगर चौकी प्रभारी सैयद जुबैर व फोर्स के साथ वाहन चेकिंग अभियान चला रहे थे, तभी सनी पुलिस के हत्थे चढ़ गया। 

खाली प्लाट में मिली थी लाश 

घटना गुजैनी थानाक्षेत्र की है। 19 मार्च को गुजैनी पुलिस को तात्याटोपे नगर चौकी क्षेत्र में मयंक चौराहे के पास रोड किनारे खाली पड़े प्लॉट में एक व्यक्ति का शव मिला था। पुलिस ने सोशल मीडिया पर युवक की फोटो प्रसारित कराई। इसके बाद मर्दनपुर में रहने वाले विशम्भर नाथ ने थाने पहुंच कर मरने वाले की पहचान अपने पुत्र राजेश माली उर्फ जहरीला के रूप में की थी। 

Advertisment

सीसीटीवी के फुटेज से खुला था हत्याकांड

शुरुआत में मान लिया गया था कि युवक की अधिक शराब पीने से मौत हुई है लेकिन एडीसीपी महेश कुमार ने बारीकी से जांच की। इस पर क्षेत्रीय लोग तो कुछ खास जानकारी नहीं दे सके लेकिन कैमरे में मिले फुटेज के आधार पर पुलिस ने शुक्रवार को अंधे हत्याकांड का खुलासा कर शीलू उर्फ शिवनाथ को गिरफ्तार कर लिया था। 

सिर पर पत्थर मारकर की थी हत्या 

Advertisment

पुलिस की पूछताछ में शीलू ने बताया कि शराब पीने के दौरान राजेश उर्फ जहरीला उसके साथ गाली गलौज करने लगा। इसी दौरान उसने उसकी मां व पत्नी को लेकर कुछ टिप्पणी कर दी जिससे गुस्से में आकर उसने सिर पर पत्थर मार दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद उसने अपने साथी सनी और राजेश के साथ जाकर राजेश उर्फ जहरीला के शव को खाली प्लाट में फेंक दिया था। फुटेज में ये लोग लाश ले जाते दिखे थे। 

Kanpur News kanpur kanpur news today murder case
Advertisment
Advertisment