/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/02/xHw5UDOlw7m0tZoAswx7.jpg)
जिलाधिकारी को ज्ञापन देने आए मुस्लिम राष्ट्रीय मंच व सुन्नी सोशल फोरम के लोग। Photograph: (फोटो-वाईबीएन)
कानपुर, वाईबीएन संवाददाता
कश्मीर के पहलगाम में हिंदू पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के विरोध में मुस्लिम राष्ट्रीय मंच एवं सुन्नी सोशल फोरम के प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को जिलाधिकारी के माध्यम से केंद्र सरकार को ज्ञापन भेजा। ज्ञापन में केंद्र सरकार से मांग की गई कि पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
विश्व में आतंक का पर्याय बन चुका है पाक, मासूमों पर बम गोलियों से कराता है हमले
इस मौके पर मंच की प्रतिनिधि आफरीन राईनी ने कहा कि पाकिस्तान के आतंकियों द्वारा कश्मीर के पहलगाम में हिंदू पर्यटकों पर हमला किया गया, जिसमें कई लोगों की जान चली गई। इस घटना से पूरे देश में आक्रोश है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान विश्व में आतंक का पर्याय बन चुका है, जो लगातार मासूमों पर बम और गोलियों से हमले करवाता है।
आतंकवाद की जड़ें समाप्त करे सरकार
ज्ञापन में मांग की गई कि भारत सरकार पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे, जिससे आतंकवाद की जड़ें समाप्त की जा सकें और भविष्य में कोई भी आतंकवादी इस प्रकार धर्म पूछकर निर्दोष पर्यटकों पर हमला करने की हिम्मत न कर सके।
22 अप्रैल को पहलगाम में हुई थी घटना
कानपुर के हाथीपुर निवासी संजय द्विवेदी के इकलौते बेटे शुभम द्विवेदी अपने परिवार के साथ जम्मू कश्मीर घूमने के लिए गए थे। 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकियों ने शुभम द्विवेदी समेत 28 पर्यटकों की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस घटना के बाद से पूरे देश में आतंक के खिलाफ गुस्से का माहौल है।