Advertisment

नया बखेड़ा:  फज़लगंज पुलिस ने जवारा जुलूस की साउंड गाड़ी पकड़ी, श्रद्धालुओं ने थाने में शुरू किया भजन कीर्तन

शहर भर में रामनवमी के जुलूसों में साउंड सिस्टम को लेकर शुरू हुई पुलिस और श्रद्धालुओं के बीच तनातनी अभी पूरी तरह शांत भी नहीं हुई थी कि सोमवार दोपहर नया बखेड़ा हो गया।

author-image
Akhilesh Shukla
एडिट
पुलिस कार्रवाई के विरोध में फजलगंज थाना परिसर में भजन कीर्तन करते लोग।

पुलिस कार्रवाई के विरोध में फजलगंज थाना परिसर में भजन कीर्तन करते लोग। Photograph: (कानपुर वाईबीएन)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

कानपुर, वाईबीएन संवाददाता 

शहर भर में रामनवमी के जुलूसों में साउंड सिस्टम को लेकर शुरू हुई पुलिस और श्रद्धालुओं के बीच तनातनी अभी पूरी तरह शांत भी नहीं हुई थी कि सोमवार दोपहर नया बखेड़ा हो गया। फजलगंज पुलिस ने श्रद्धालुओं के जवारा जुलूस में शामिल साउंड गाड़ी को यह कहकर पकड़ लिया कि इसमें मानक से ज्यादा साउंड सिस्टम लगे हैं। पुलिस वाहन को फजलगंज थाने ले गई। विरोध में पीछे-पीछे पहुंचे तमाम श्रद्धालुओं ने थाना परिसर में ही ढोलक मजीरों के साथ भजन कीर्तन शुरू कर दिया। पुलिस फिलहाल इस पर चुप्पी साधे है। 

थाना परिसर में बजने लगे ढोल मजीरे

कानपुर में रामनवमी शोभायात्रा को लेकर पुलिस और आयोजकों के बीच तीखी बहस हो चुकी थी, इसी बीच सोमवार को जवारा लेकर जा रहे लोगों की साउंड लदी गाड़ी को भी फ़ज़लगंज पुलिस पकड़कर थाने ले आई। इससे नाराज हिन्दूवादी संगठन के लोग थाने आ गए और थाने के अंदर दरी बिछाकर ढोल मजीरों के साथ भजन कीर्तन करने लगे। 

आयोजक बोले, ली थी परमीशन, फिर क्यों की कार्रवाई 

जवारा जुलूस निकाल रहे आयोजकों का कहना है कि इसकी परमीशन भी ली थी। इसके बावजूद पुलिस ने उनकी साउंड सिस्टम वाली गाड़ी जब्त कर ली और थाने में खड़ी कर दी। पुलिस की इस कार्रवाई से हिंदूवादी संगठनों में रोष है। कई नेता थाने पहुंचकर दरी बिछाकर भजन कीर्तन कर रहे हैं। 

गाड़ी पर था मुकदमा, इसीलिए पकड़ी, अब स्थिति सामान्य 

इंस्पेक्ट सुनील कुमार ने बताया कि पकड़ी गई गाड़ी के खिलाफ मुकदमा दर्ज था, इसीलिए इसे जब्त किया गया। भाजपा के कुछ लोग थाने आए थे, जिन्हें मुकदमा दर्ज होने की बात बताई गई। इस पर वे लोग भजन कीर्तन बंद कर लौट गए। कानून व्यवस्था की स्थिति सामान्य है।

kanpur
Advertisment
Advertisment