/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/16/5AQY4U3tsVU2BsOXGj8l.jpg)
कानपुर में ई-रिक्शा चालकों की बेतरतीब चाल पर लगेगी लगाम। Photograph: (वाईबीएन)
कानपुर, वाईबीएन नेटवर्क (Kanpur News)
यातायात को बेहतर बनाने की दिशा में कवायद जारी है। ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने और नियंत्रित करने को लेकर कानपुर कमिश्नरेट पुलिस और नगर निगम ने नई पहल की है। इसे लेकर नई प्रयोगात्मक योजना की शुरुआत की जा रही है। इसके तहत अब जिले में चलने वाले ई-रिक्शा और ई-ऑटो के लिए रूट निर्धारित किए जाएंगे। रूट निर्धारित होने पर ई-वाहनों को संबंधित रूट का क्यूआर कोड जारी हो जाएगा और उसे उसी रूट पर चलना अनिवार्य होगा।
पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर होगा रूट आवंटन
योजना के तहत रजिस्ट्रेशन कराने वाले ई-वाहन स्वामियों एवं चालकों को पहले आओ पहले पाओ के आधार पर रूट का आवंटन किया जाना है। पहले QR कोड वितरण के माध्यम से वाहन का पंजीकरण होगा। इसके बाद रूट आवंटन की प्रक्रिया की जाएगी। पंजीकरण की प्रक्रिया 21 अप्रैल से शुरू हो रही है।
रजिस्ट्रेशन के लिए क्या देने होंगे दस्तावेज
वाहन स्वामियों या संचालकों को वाहन से संबंधित दस्तावेजों को पंजीकरण केंद्रों पर प्रस्तुत करना होगा। इन दस्तावेजों में मुख्य रूप से वाहन का पंजीकरण सर्टिफिकेट(RC), बीमा के दस्तावेज, वाहन का फिटनेस सर्टिफिकेट, चालक का ड्राइविंग लाइसेंस और पासपोर्ट साइज फोटो उपलब्ध करानी होगी। इन दस्तावेजों को लेकर पंजीकरण केंद्रों पर जाना होगा, जिसके बाद पंजीकरण की प्रक्रिया होगी।
कहां और कितने बनाए पंजीकरण केंद्र
जिले में 10 पंजीकरण केंद्र बनाए गए हैं ताकि शहर के किसी भी स्थान पर लोग निकटतम केंद्र पर जाकर पंजीकरण करा सके। जोन-2 नगर निगम कार्यालय, ट्रैफिक पुलिस लाइन, छावनी थाना, गुंजन टॉकीज परिसर, जोन-4 नगर निगम मुख्यालय, जीआईसी मैदान चुन्नीगंज, जोन-5 नगर निगम कार्यालय, थाना बाबू पुरवा और अरमापुर थाना परिसर में पंजीकरण केंद्र बनाए गए हैं। वाहन स्वामी या संचालक इन जगहों पर जाकर पंजीकरण करा सकते हैं।
नियंत्रित होगी ट्रैफिक व्यवस्था
इस योजना के सुचारू रूप से क्रियान्वयन होने के बाद शहर की बेतरतीब हो चुकी यातायात व्यवस्था का स्वरूप बदलेगा। ये योजना ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू और सुलभ बनाने के प्रयास में मील का पत्थर साबित होगी। इसके अलावा ई-रिक्शा के अनियमित संचालन पर भी प्रभावी नियंत्रण बना रहेगा।
यातायात पुलिस की अपील
अपर पुलिस उपायुक्त ट्रैफिक अर्चना सिंह ने ई-वाहन स्वामियों एवं संचालकों से अपील की है कि सभी निर्धारित सिस्टम के तहत पंजीकरण करा ले।उसके बाद तय रूट पर ही वाहन का संचालन करे।जिससे शहर के यातायात को और बेहतर बनाया जा सके।