/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/17/JuZ7dgUShHQQMcABlnuq.jpg)
प्रपत्रों की जांच करते सदस्य। Photograph: (कानपुर वाईबीएन)
कानपुर, वाईबीएन संवाददाता
अब बार एसोसिएशन के सदस्यता पाने में जुगाड़ नहीं चल पाएगा। सदस्यता पाने को वाले को कई जांच से गुजरना होगा। उनके द्वारा लगाए गए प्रपत्रों की बारीकी से जांच की जाएगी। यह भी तय किया गया कि जो लोग सदस्यता पा गए हैं उनके प्रपत्रों की जांच की जाए और अगर अभिलेख गलत पाए जाते हैं तो इनकी सदस्यता बरकरार रखने पर विचार किया जाए ताकि ऐसे लोगों को इस सम्मानित संस्था से हटाया जा सके और पेशे के सम्मान को धक्का लगा रहे हैं।
मंत्री की देखरेख में स्क्रीनिंग का काम शुरू
कानपुर बार एसोसिएशन का सदस्य बनने की प्रक्रिया में अब फर्जीवाड़ा कर पाना मुश्किल हो जाएगा । कानपुर बार एसोसिएशन के मंत्री वीरेंद्र पासी ने बताया नए सदस्य बनने की प्रक्रिया में अब स्क्रीनिंग की शुरुआत कर दी गई है । किसी भी सदस्य के कोई भी दस्तावेज कम होने की दशा में उसे सदस्य नहीं बनाया जाएगा। पूर्व में जमा किए गए फॉर्म और सदस्यों की भी स्क्रीनिंग की जाएगी।
लंबे समय से फर्जी बार सदस्यों के चलते उत्तर प्रदेश बार एसोसिएशन का नाम खराब हो रहा था जिसके चलते अब बार एसोसिएशन ने अपने सभी पुराने सदस्यों के साथ नए बनने वाले सदस्यों के प्रपत्रों की स्क्रीनिंग करवानी शुरू करवा दी है।
लगातार मिल रही शिकायतों के आधार पर शुरू की गई जांच
कानपुर बार एसोसिएशन में मंत्री वीरेंद्र पासी ने बताया कि बार एसोसिएशन में लगातार लंबे समय से मिल रही शिकायतों के आधार पर इस प्रक्रिया की शुरुआत करी गई है। नए सदस्यों को अपने सभी आवश्यक प्रपत्र बार एसोसिएशन कार्यालय में जमा करने आवश्यक है और उनके सभी कागजों की जांच के उपरांत ही उनका नाम सदस्यता के लिए नामित किया जाएगा । कुछ पुराने सदस्यों के खिलाफ भी शिकायतें मिलने के कारण पूर्व सदस्यों के कागजों की स्क्रीनिक शुरू करवा दी गई है ।