Advertisment

अधिकारी चौकन्ना रहें, क्षम्य नहीं होगी पीएम सीएम के दौरे में जरा भी कोताही

जिला प्रशासन शुक्रवार को भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरों की तैयारियों में जुटा रहा। डीएम ने अधिकारियों के संग तैयारियां जांची परखीं। बैठक भी की।

author-image
Akhilesh Shukla
जिलाधिकारी की बैठक में मौजूद अधिकारी।

जिलाधिकारी की बैठक में मौजूद अधिकारी। Photograph: (कानपुर वाईबीएन)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

कानपुर, वाईबीएन संवाददाता 

जिला प्रशासन शुक्रवार को भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरों की तैयारियों में जुटा रहा। डीएम ने अधिकारियों के संग तैयारियां जांची परखीं। बैठक भी की। इसमें निर्देश दिए कि हर अधिकारी अपने-अपने दायित्वों का बखूबी निर्वहन करे, ताकि पीएम, सीएम दौरे को ऐतिहासिक बनाया जा सके। 

नवीन सभागार में डीएम ने की बैठक 

जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में आज नवीन सभागार, सरसैया घाट में बैठक हुई। इसमें 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री के दौरे व जनसभा के दृष्टिगत अधिकारियों के साथ समीक्षा की गई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री की सुरक्षा एवं अन्य आवश्यक कार्रवाई हेतु संबंधित अधिकारियों को दिशा- निर्देश दिए। 

तालमेल बनाकर चलें सभी अधिकारी 

उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन के अधिकारी आपस में समन्वय स्थापित करके कार्यक्रम को सफल बनाएं। साथ ही निर्देश दिए कि जिन अधिकारियों को जो दायित्व दिए गए हैं, उसका बखूबी निर्वहन करें। इस दौरान किसी भी अधिकारी द्वारा की गई कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। 
सीएम के दौरे पर भी की चर्चा | उन्होंने रविवार 20 अप्रैल को मुख्यमंत्री के जनपद दौरे के दृष्टिगत भी संबंधित अधिकारियों को दिशा- निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने आम जनमानस की भी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बेहतर इंतजाम के निर्देश दिए। साथ ही किसी आगंतुक को किसी प्रकार की समस्या न हो, इस संबंध में भी निर्देश दिए गए। इसके अलावा अधिकारियों को जनप्रतिनिधियों, प्रशासन व मीडिया के बीच परस्पर समन्वय स्थापित करने के भी निर्देश दिए, जिससे कार्यक्रम में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो।

बैठक में आए ये अधिकारी 

समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी के अलावा मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती दीक्षा जैन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर हरिदत्त नेमी, एडीएम सिटी डॉ राजेश कुमार, एडीएम न्यायिक चंद्रशेखर,  एडीएम वित्त एवं राजस्व राजेश कुमार, एसीएम प्रथम राजेश कुमार,  जिला समाज कल्याण अधिकारी शिल्पी सिंह, जिला युवा कल्याण अधिकारी आरती जायसवाल, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सुरजीत कुमार सिंह, जिला पंचायती राज अधिकारी मनोज कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी जयदीप सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी दुर्गेश प्रताप सिंह, समस्त उप जिलाधिकारी समेत संबंधित विभागों के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

kanpur news today
Advertisment
Advertisment