Advertisment

Kanpur Accident : भतीजी की शादी से लौट रहे बुजुर्ग की ट्रक से कुचलकर मौत

बर्रा में तेज़ रफ्तार ट्रक ने भतीजी की शादी से घर लौट रहे व्यकित को टक्कर मार दी, टक्कर इतनी जोरदार थी की बाइक सवार बुजुर्ग उछल कर दूर जा गिरा, हादसे में बुजुर्ग ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, ट्रक चालक मौके से वाहन छोड़कर भाग निकला

author-image
Saras Bajpai
ट्रक की टक्कर लगने से मृत शिव चंद्र शर्मा

ट्रक की टक्कर लगने से मृत शिव चंद्र शर्मा Photograph: (फाइल फोटो)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

कानपुर, वाईबीएन संवाददाता (Kanpur News)

बर्रा में तेज़ रफ्तार ट्रक ने भतीजी की शादी से घर लौट रहे बुजुर्ग को टक्कर मार दी, टक्कर इतनी जोरदार थी की बाइक सवार बुजुर्ग उछल कर दूर जा गिरा, हादसे में बुजुर्ग ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, ट्रक चालक मौके से वाहन छोड़कर भाग निकला सूचना पर पहुंची पुलिस ने तत्काल शव को कब्जे में लेकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

भतीजी की शादी में शामिल होकर नर्वल से लौट रहे थे 

मर्दनपुर गुजैनी निवासी श्रीचंद्र प्राइवेट कर्मी है परिवार में शिव चंद्र  शर्मा(55) कार पेंटर है शिवचंद्र की पत्नी मीना और  तीन बेटी वा एक बेटा दीपक शर्मा है, बेटे दीपक ने बताया पिता जी चचेरी बहन नेहा शर्मा की शादी में शामिल होने सांड थाना क्षेत्र के नर्वल में गए थे, वह रात करीब 11बजे शादी समारोह से बाइक द्वारा वापस घर आ रहे थे अभी वह कारगिल पेट्रोल पंप बर्रा के पास पहुँचे ही थे कि तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने पिता कि बाइक में टक्कर मार दी, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वह उछल कर दूर जा गिरे जिससे उनके सर पर गंभीर चोट आई और उनकी तत्काल मौके पर ही मौत हो गई, वही घटना के बाद ट्रक चालक मौके से ट्रक छोड़कर भाग निकला, राहगीरों ने ट्रक चालक को पकड़ने का प्रयास भी किया मगर वह हाथ नहीं लगा, जिसके बाद राहगीरों ने 112,नंबर डायल कर घटना कि सूचना पुलिस को दी।

रात तीन बजे पुलिस से मिली सूचना

जानकारी मिलते ही बर्रा थाने का  फ़ोर्स मौके पर पहुंचा और तत्काल शव को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, वही रात करीब तीन बजे पिता जी के नंबर से उनके पास फ़ोन आया और घटना कि जानकारी दी, जानकारी मिलते ही घर में कोहराम मच गया चाचा कि मौत कि सूचना मिलते ही चचेरी बहन भी मंडप में कई बार बेहोश हुई, खुशियाँ का माहौल पल भर में चीखपुकार में तब्दील हो गया, जानकारी पर वह पोस्टमार्टम हॉउस पहुँचे, वही थाना प्रभारी बर्रा नीरज ओझा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है पीड़ित परिजनों कि तहरीर के आधार पर ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्जकर आगे कि कार्यवाही कि जा रहीं है। 

बहन बोली थी रुक जाओ चाचा सुबह जाना

कानपुर, बेटे दीपक ने बताया कि  ज़ब वह शादी से लौट रहे थे, तब बहन नेहा ने कहा था कि चाचा रुक जाइये रात हो गई सुबह चले जाना लेकिन वह बोले बेटा घर पर कोई नहीं है जा रहा हूँ चौथी लेने हम आएंगे सबके साथ इतना कहकर और पैर छूकर वह वहां से चले गए रात करीब तीन बजे घटना की जानकारी मिली तब खुशियाँ मातम में तब्दील हो गई, 

मंडप में बोली बहन अब चौथी लेने कौन आएगा चाचू 

Advertisment

कानपुर,घटना के बाद मंडप में रोती हुए बहन नेहा बोली की चाचू आप ने बोला था की आप मेरी चौथी में हमको लेने आओगे अब कौन आएगा आप क्यों हम सबको छोड़कर चले गए, इतना कहते हुए बहन रोते रोते हुए वहाँ बेहोश हो गई।

Kanpur News
Advertisment
Advertisment