/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/04/2RMSd4MjP3oOZafcjz7l.jpg)
जुमे की नमाज के दौरान अलर्ट रही कानपुर कमिश्नरेट पुलिस और जुमे की नमाज के दौरान कानपुर के संवेदनशील इलाकों में पुलिस का फ्लैग मार्च। Photograph: (कानपुर वाईबीएन)
कानपुर, वाईबीएन संवाददाता
लोकसभा और राज्यसभा से वक्फ संशोधन बिल पास होने के बाद शुक्रवार को जुमे की नमाज के दौरान कानपुर कमिश्नरेट पुलिस ने कड़ी चौकसी बरती। इससे पूरे शहर में जुमे की नमाज शांति से निपट गई। पुलिस की कड़ी नाकेबंदी का नतीजा रहा कि अराजकतत्वों ने सिर उठाने की हिम्मत नहीं की। वे घरों में ही दुबके रहे। अफवाह फैलानेवाले भी सहमे रहे। अफवाहों पर अंकुश के लिए पुलिस ने सोशल मीडिय़ा पर कड़ी निगरानी रखी। इसके साथ ही ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों के जरिये भी चौकसी बरती गई। शांति व्यवस्था में शहर की जनता ने भी पुलिस का पूर साथ दिया।
फ्लैग मार्च से जनता को दिया सुरक्षा का भरोसा, गुंडों को चेताया- हरिश्चंद्र
जुमे की नमाज शांति से निपट जाने के बाद पुलिस अफसरों ने भी चैन की सांस ली। अपर पुलिस आयुक्त हरिश्चंद्र ने कहा कि कानपुर पुलिस ने शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए जो व्यापक तैयारी की थी, वह एक महत्वपूर्ण कदम है। फ्लैग मार्च के माध्यम से पुलिस ने यह स्पष्ट संदेश दिया कि वह किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
संवेदनशील मुद्दों पर सतर्कता से जीता जनता का विश्वास
उन्होंने कहा कि खासकर जुमे की नमाज और वक्फ संशोधन बिल जैसे संवेदनशील मुद्दों के दौरान पुलिस की त्वरित और सतर्क कार्रवाई महत्वपूर्ण है। पुलिस आयुक्त अखिल कुमार और अपर पुलिस आयुक्त हरिश्चंद्र की अगुवाई में यह फ्लैग मार्च, शहर के विभिन्न हिस्सों में शांति का संदेश देने और नागरिकों को सुरक्षा का एहसास दिलाने के लिए किया गया। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती, घुड़सवार पुलिस और रिजर्व पुलिस बल की उपस्थिति और ड्रोन कैमरों द्वारा निगरानी रखने के उपाय, यह सब कानपुर पुलिस की कड़ी तैयारी को दर्शाते हैं। इससे न केवल सुरक्षा की स्थिति मजबूत होती है, बल्कि जनता का विश्वास भी बढ़ता है कि पुलिस प्रशासन हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार है।
संवेदनशील इलाकों में पुलिस करती रही गश्त
शहर में शांति ब्यवस्था बनाए रखने के लिए अधिकारी फोर्स के साथ संवेदनशील व अति संवेदनशील एरिया में पैदल गश्त करते रहे। इस बीच दुकानदारों व व्यापारियों से बातचीत भी की। सभी से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। कहा- किसी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें। जगह जगह ड्रोन कैमरों से भी निगरानी की जाती रही। रावतपुर में पीएसी और अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई थी। सभी से बातचीत कर आपसी सौहार्द और भाईचारा बनाए रखने की अपील की गई तो पब्लिक भी पुलिस के कंधे से कंधा मिलाए नजर आई।