/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/28/qg9fvv9XYQ6ScqO8yV2f.jpg)
निरीक्षण करते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ। Photograph: (फोटो-वाईबीएन)
कानपुर, वाईबीएन संवाददाता
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सीएसए में प्रस्तावित सभा के दौरान प्लास्टिक का उपयोग कतई नहीं किया जायेगा। यहां हर ब्लाक में पानी के चार स्टाल लगाये जायेंगे, ताकि सभा में आये लोग यहां पानी पी सकें। इन स्टालों पर भी प्लास्टिक नहीं बल्कि कागजों के गिलास का इस्तेमाल किया जायेगा।
योगी ने कई बार की गर्मी पर चर्चा
भाजपा की राजनीति से जु़ड़े जानकार लोगों की मानी जाये तो बुधवार को प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा करने आये प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भाजपा नेताओं तथा अधिकारियों के साथ हुई बैठक में वर्तमान में पड़ रही भीषण गर्मी पर कई बार चर्चा की।
हर ब्लाक में लगाए जाएंगे अत्याधुनिक कूलर
उन्होंने जिलाधिकारी को निर्देश दिया कि सभा स्थल पर लगे पंडाल के हर ब्लाक में अत्याधुनिक कूलर लगवाये जाएं, ताकि किसी को गर्मी से परेशानी न हो। उन्होंने सभा में आने वाले लोगों के लिए पीने के पानी की व्यवस्था के संबंध में जानकारी दी और यह भी जाना की किस ब्लाक में कितने लोगों के बैठने की व्यवस्था की गयी है। पूरी जानकारी लेने के बाद मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि हर ब्लाक के चारों कोनो पर पीने के पानी का एक एक स्टाल लगवाया जाय, ताकि जरूरत पड़ने पर यहां बैठे लोग ब्लाक के भीतर ही पानी पी सकें। मुख्यमंत्री ने साफ निर्देश दिए कि यह सुनिश्चित किया जाए कि सभा के दौरान प्लास्टिक के किसी सामान का कतई इस्तेमाल न हो। पानी के स्टाल पर भी कागज के बने गिलास ही पानी देने के लिए इस्तेमाल किए जाएं।
प्रधानमंत्री के रवाना होने के बाद ही लौटेंगी बसें
भाजपा से जुड़े प्रमुख लोगों का कहना है कि समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि संगठन के लोग यह सुनिश्चित करें कि कार्यकर्ताओं को लेकर जो बसें सभा स्थल पर आयेंगी, वह तब तक वापस न जाएं जब तक प्रधानमंत्री अपने संबोधन को समाप्त करने के बाद वापस न हो जाएं। हर बस पर एक-एक जिम्मेदार कार्यकर्ता मौजूद रहेगा, जो सुनिश्चित करेगा कि प्रधानमंत्री के वापस जाने के बाद ही बस रवाना हो।
इन भाजपा नेताओं ने किया मुख्यमंत्री का स्वागत
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कानपुर आने पर बुंदेलखंड क्षेत्र के अध्यक्ष प्रकाश पाल, भाजपा उत्तर के जिलाध्यक्ष अनिल दीक्षित, दक्षिण के अध्यक्ष शिवराम सिंह, सांसद देवेंद्र सिंह भोले, विधायक महेश त्रिवेदी, एमएलसी सलिल विश्नोई, विधायक नीलिमा कटियार, आनन्दराज पाल, महापौर प्रमिला पांडे आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे, जिन्होंने मुख्यमंत्री का स्वागत भी किया।
योगी बैठक में ये अधिकारी रहे मौजूद
सीएसए परिसर में हुई गोष्ठी में पुलिस आयुक्त अखिल कुमार, मण्डलायुक्त के विजयेन्द्र पांडियन, एडीजी आलोक सिंह, संयुक्त पुलिस आयुक्त आशुतोष कुमार, आईजी रेंज हरिश्चन्दर, सीडीओ दीक्षा जैन के अलावा लोक निर्माण विभाग, जल निगम तथा मैट्रो के अधिकारी भी मौजूद रहे।