Advertisment

कानपुर में ईद पर पुलिस अलर्ट, मिलीजुली आबादी पर रहेगी खास नजर, मुस्लिम समुदाय के साथ बैठक

कमिश्नरेट पुलिस ईद के पर्व पर सुरक्षा की चौकचौबंद व्यवस्था में जुटी है। खासकर उन इलाकों पर खास नजर रखी जा रही है, जहां हिंदू-मुस्लिम की मिलीजुली आबादी है।

author-image
YBN News Kanpur
police meeting

शांति समिति की बैठक के दौरन उपस्थित पुलिस अधिकारी। Photograph: (young Bharat)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

कानपुर, वाईबीएन संवाददाता। 

कमिश्नरेट पुलिस ईद के पर्व पर सुरक्षा की चौकचौबंद व्यवस्था में जुटी है। खासकर उन इलाकों पर खास नजर रखी जा रही है, जहां हिंदू-मुस्लिम की मिलीजुली आबादी है। अधिकारियों ने बुधवार को ऐसे ही कई इलाकों का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

Advertisment

नौबस्ता, बाबूपुरवा इलाकों में घूमे डीसीपी साउथ 

बुधवार को पुलिस उपायुक्त दक्षिण दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बाबूपुरवा व नौबस्ता थाना इलाकों का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। ये इलाके भी मिश्रित आबादी वाले हैं। डीसीपी ने ईद पर्व को देखते हुए संबंधित अधिकारियों, कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक बाबूपुरवा तथा प्रभारी निरीक्षक नौबस्ता सहित क्षेत्र के गण्यमान्य नागरिक उपस्थित रहे। भ्रमण के दौरान आमजनों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सड़कों पर सामान न फैलाने व अतिक्रमण न करने के लिए दुकानदारों से अनुरोध किया गया। 

meeting with muslim community .
ईद पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर Acp हरीश चन्दर ने वीरेन्द्र स्वरूप ऑडिटोरियम में गोष्ठी की। Photograph: (young Bharat)
Advertisment

शांति समितियों के साथ हो रही हैं मीटिंगें 

ईद के त्यौहार को देखते हुए पुलिस के आला अधिकारी लगातार थाना स्तर पर शांति समितियों की बैठकें भी कर रहे हैं। इनमें पुलिस के अधिकारी लोगों को सुरक्षा का एहसास दिलाने के साथ ईद पर्व को मिलजुल कर मनाने का सन्देश दे रहे हैं। 

शहर भर में तीसरी आंख से भी निगरानी 

Advertisment

ईद को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए पुलिस अधिकारी हर जतन कर रहे हैं। संवेदनशील और अति संवेदनशील इलाकों में पुलिस अधिकारियों की पैनी नजर हैं। यहां पुलिस लगातार पैदल गश्त कर लोगों को सुरक्षा का एहसास करा रही है। शहर भर में तीसरी आंख से भी निगरानी की ज़ा रही है। जहां जहां ईद की नमाज अदा होगी, उन इलाकों में एलआईयू भी नजरें गड़ाए है। 

गोष्ठी में अपील, सड़कों पर न अदा करें नमाज 

ईद पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था हरीश चन्दर ने बुधवार को वीरेन्द्र स्वरूप ऑडिटोरियम में महत्वपूर्ण गोष्ठी का आयोजन किया। इसमें पुलिस उपायुक्त (पूर्वी, पश्चिम, दक्षिण, सेंट्रल, यातायात), अपर पुलिस उपायुक्त (सेंट्रल), प्रशासनिक अधिकारी, मुस्लिम धर्मगुरु एवं गण्यमान्य नागरिक उपस्थित रहे। बैठक के दौरान ईद के शांतिपूर्ण आयोजन हेतु विभिन्न सुरक्षा उपायों पर चर्चा की गई। अपर पुलिस आयुक्त ने सार्वजनिक स्थानों विशेषकर सड़कों पर नमाज अदा न करने की अपील की। कहा कि सभी नागरिक अपने निर्धारित स्थलों पर ही नमाज पढ़ें। उन्होंने शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने, सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने एवं किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा उठाए जाने वाले कदमों की जानकारी दी। गोष्ठी के दौरान पुलिस अधिकारियों ने सभी समुदायों से सद्भाव और शांति बनाए रखने की अपील की और किसी भी प्रकार की अफवाहों से बचने के लिए सतर्क रहने की सलाह दी।

Advertisment
Advertisment