/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/14/FSUcsAD5x7ZYvexI3spq.jpg)
सिपाही पर ट्रैक्टर चढ़ाने के प्रयास में चालक दबोचा गया। Photograph: (वाईबीएन)
कानपुर, वाईबीएन संवाददाता (Kanpur News)
बर्रा थाना पुलिस ने सिपाही पर ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास करने वाले को गिरफ्तार कर लिया, उसके कब्जे से ट्रैक्टर भी बरामद कर कब्जे में लिया गया है। बर्रा बाईपास पर यातायात व्यवस्था संभाल रहे ट्रैफिक सिपाही को गाली गलौज करते हुए ट्रैक्टर चढ़ाकर मारने का प्रयास किया था। फिलहाल पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है।
ट्रैफिक सिपाही ने रोका तो बढ़ा दिया था ट्रैक्टर
ट्रैफिक सिपाही राघवेंद्र बर्रा बाईपास पर ड्यूटी कर रहे थे। तभी तेज रफ्तार से ट्रैक्टर चौराहा क्रॉस करने लगा तो राघवेंद्र ने उसे रोकने का इशारा किया। इसपर चालक ने सिपाही से गाली गलौज की और ट्रैक्टर तेजी से बढ़ा दिया। सामने आने पर चालक ने राघवेंद्र के ऊपर ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास किया और मौके से भाग निकला। इस घटना में राघवेंद्र गंभीर घायल हो गए तो उन्हें पास के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।
गंभीर धाराओं में दर्ज हुआ मुकदमा
सिपाही राघवेंद्र की तहरीर पर बर्रा थाने में सरकारी कार्य में बाधा, जान से मारने का प्रयास समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ। इसके बाद सोमवार को मुखबिर की सूचना मिलने के बाद बर्रा थाना प्रभारी नीरज ओझा की अगुवाई में पुलिस टीम ने गुजैनी के रामगोपाल चौराहा निवासी आरोपी अरमान खान उर्फ सलमान को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से घटना में प्रयोग ट्रैक्टर भी बरामद हुआ है। आरोपी अरमान को जेल भेजा गया है। बर्रा थाना प्रभारी नीरज ओझा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पहले से चोरी, मारपीट और बलवा जैसे मुकदमे दर्ज हैं।