Advertisment

Kanpur News : घर से बेच रहा था शराब, पुलिस ने युवक को पकड़ा, पेटियों में भरी मिली शराब

थाना रावतपुर क्षेत्र में अवैध तरह से घर से शराब बेच रहे युवक को पुलिस और आबकारी टीम ने गिरफ्तार किया है। मौके से पेटियों में भरी शराब बरामद की गई है।

author-image
Abhishek kumar
अवैध शराब बिक्री की सूचना पर छापा मारा।

आबकारी टीम और रावतपुर थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में सफलता मिली। Photograph: (वाईबीएन)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

कानपुर, वाईबीएन नेटवर्क (Kanpur News)

थाना रावतपुर क्षेत्र में अवैध तरह से घर से शराब बेच रहे युवक को पुलिस और आबकारी टीम ने गिरफ्तार किया है। मौके से पेटियों में भरी शराब बरामद की गई है। युवक को थाने लाकर पूछताछ की जा रही कि इतनी शराब कहां से लेकर आया। उसपर मुकदमा लिखकर कार्यवाही की गई है।

मुखबिर की सूचना पर पाई सफलता 

मार्च से नई शराब दुकानों का टेंडर होने के बाद पुरानी दुकानें नई जगह स्थानांतरित हुई हैं। रावतपुर केशव नगर स्थित अशोक वाटिका चौराहे के पास कमलेश पाल के मकान में बनी दुकान में कई सालों से अंग्रेजी शराब ठेका था, जिसके अनुज्ञापी अन्नू थे। कमलेश पाल के मकान से ठेका हटकर शिफ्ट हो गया। इसके बावजूद कमलेश घर से शराब बेच रहा था। इसकी सूचना आबकारी विभाग को मुखबिर द्वारा मिल रही थी। सटीक सूचना मिलने के बाद क्षेत्रीय आबकारी इंस्पेक्टर आशा परिहार ने टीम के साथ घर पर छापा मारा। टीम को कई पेटी इंग्लिश शराब की पेटी मिलीं। सूचना के बाद रावतपुर थाने से दारोगा शैलेन्द्र यादव, मयंक सिरोही फोर्स के साथ पहुंचे। शराब जब्त करके कमलेश पाल के बेटे वीरू पाल को गिरफ्तार कर लिया गया। कमलेश पाल और उसका बड़ा बेटा शादी समारोह में गए थे।

सौ से अधिक क्वार्टर बरामद

पुलिस के मुताबिक छापे के दौरान घर के अंदर आधे अधूरी पेटियों में क्वाटर मिले। पुलिस द्वारा गिनती की गई तो 111 क्वार्टर निकले, जो ब्रांडेड थे। तीन पेटियों में सीज करने की कार्यवाही आबकारी टीम द्वारा की गई है।

गुडवर्क टीम में ये रहे शामिल

अवैध और नकली शराब बिक्री पर अंकुश के लिए आबकारी पुलिस छापेमारी की कार्यवाही करती रहती है। कई दिनों से मिल रही सूचना के बाद आबकारी टीम को सफलता मिली। गुडवर्क करने वाली टीम में आबकारी इंस्पेक्टर आशा परिहार, हेड कांस्टेबल राजीव सिंह, हरिकांत मिश्रा, दिनेश सिंह, निसार अहमद और थाना रावतपुर के एसआई मयंक सिरोही और शैलेन्द्र यादव मुख्यरूप से शामिल रहे।

अंबेडकर जयंती पर बंदी में खूब बिकी थी शराब

Advertisment

14 अप्रैल बाबा साहब डा. भीमराव अंबेडकर के जन्मदिन के दिन बंदी होने के बाद भी शहर सहित रावतपुर में खुलेआम जमकर शराब की बिक्री हुई। कई ठेकों पर सुबह से शाम तक लोग महंगे दामों पर शराब की खरीदारी करते नजर आए थे।

Kanpur News
Advertisment
Advertisment