Advertisment

Kanpur News : दुकान का शटर तोड़कर रिफाइंड व मस्टर्ड ऑयल हुआ था चोरी, माल समेत दो शातिर गिरफ्तार

पनकी में दुकान का शटर तोड़कर तेल और रिफाइंड से भरे गत्ते चुराने वाले दो शातिरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उन्नाव से पकड़े गए चोरों के कब्जे से लाखों का माल भी बरामद हुआ है।

author-image
Sunil Verma
पुलिस को चोरी की घटना का खुलासा किया है।

पनकी पुलिस ने शातिर चोरों को पकड़ा है। Photograph: (वाईबीएन)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

कानपुर, वाईबीएन नेटवर्क ( Kanpur News)

पनकी में दुकान का शटर तोड़कर तेल और रिफाइंड से भरे गत्ते चुराने वाले दो शातिरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उन्नाव से पकड़े गए चोरों के कब्जे से लाखों का माल भी बरामद हुआ है। शातिर चोरी किए गए माल को ठिकाने लगाने में फिराक में थे। फिलहाल दोनों को जेल भेजा गया है।

CCTV में कैद हुई थी घटना

कल्याणपुर निवासी विजय की पनकी थानाक्षेत्र के रतनपुर इलाके में दुकान है। दुकान में लाखों का माल रखा हुआ था। बीती 27 मार्च की रात चोरों ने दुकान का शटर तोड़कर रिफाइंड और तेल के गत्ते पार कर दिए थे। पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। चोरों ने पहले शटर तोड़ा फिर माल को पिकअप में भरकर फरार हो गए थे

सर्विलांस और सीसीटीवी से गिरफ्त में आए चोर

पड़ोसी दुकानदार से जानकारी पर विजय दुकान पर पहुंचे तो सारा माल गायब था। विजय की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। मामले की जांच शुरू की गई। दुकान के आसपास लगे के सीसीटीवी कैमरे देखे गए और सर्विलांस की मदद ली गई। सोमवार को पनकी एसएचओ मानवेंद्र सिंह और एसआई कुलदीप चौहान की अगुवाई में पुलिस टीम ने उन्नाव के अजगैन स्थित ओमप्रकाश साहू के वैभव इंटर प्राइजेज के गोदाम में छापा मारा। यहां से दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया।

माल बेचने की फिराक में थे शातिर

पकड़े शातिरों के कब्जे से कब्जे से कच्ची धानी मस्टर्ड आयल 500मिली वाले 20 गत्ते, कच्ची धानी मस्टर्ड आयल 1 लीटर वाले 20 गत्ते और रिफाइंड सोयाबीन के 26 गत्ते बरामद किया गया। पनकी इंस्पेक्टर मानवेंद्र सिंह ने बताया कि पकड़े गए शातिरों की पहचान बाबूपुरवा निवासी अरविंद यादव और बर्रा निवासी सोहन लाल शिवहरे के रूप में हुई है।इनके खिलाफ पहले से मुकदमे दर्ज हैं। दोनों शातिर चोरी का माल बेचने की फिराक में थे।

Kanpur News
Advertisment
Advertisment