Advertisment

Kanpur News : अगर रामनवमी पर कल्याणपुर आ रहे हैं तो जरूर पढ़ें ये खबर, पुलिस ने जारी किया ट्रैफिक डायवर्जन रूट

रामनवमी पर शहर में पुलिस और यातायात विभाग ने पूर्व तैयार कर ली है। पुलिस ने सुरक्षा के चाक-चौबंद प्रबंध किए हैं तो यातायात पुलिस ने भी ट्रैफिक डायवर्जन रूट जारी कर दिया है।

author-image
Abhishek kumar
रामनवमी पर यातायात पुलिस ने तैयारी की है।

रामनवमी पर शोभायात्रा के चलते यातायात व्यवस्था बदली रहेगी। Photograph: (फोटो- प्रतीकात्मक)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

कानपुर, वाईबीएन संवाददाता

रामनवमी पर शहर में कई स्थानों पर शोभायात्रा निकाली जाती है, इसमें सबसे बड़ी शोभायात्रा कल्याणपुर के रामलला मंदिर रावतपुर गांव से निकलती है। इसे दृष्टिगत रखते हुए पुलिस और यातायात विभाग ने पूर्व तैयार कर ली है। पुलिस ने सुरक्षा के चाक-चौबंद प्रबंध किए हैं तो यातायात पुलिस ने भी ट्रैफिक डायवर्जन रूट जारी कर दिया है। अगर आप रामनवमी पर विजय नगर की आरे से कल्याणपुर आने की सोच रहे हैं या फिर आइआइटी अथवा पनकी से वाया कल्याणपुर से विजय नगर, गोविंदनगर की ओर जाने का प्लान है तो ये खबर आपके काम की हो सकती है।

सुबह चार बजे से लागू रहेगी डायवर्जन व्यवस्था

रामनवमी पर रविवार को रामलला मंदिर से निकलने वाली शोभायात्रा के मद्​देनजर यातायात में बदलाव किया गया है। सड़कों पर जाम न लगे इसके लिए ट्रैफिक रूट डायवर्जन किया गया है, यह व्यवस्था रविवार सुबह चार बजे से लागू हो जाएगी। यहां बेरीकेडिंग लगाकर पुलिस कर्मियों को तैनात किया जाएगा। इसके चलते विजय नगर, शारदा नगर और मसवानपुर का ट्रैफिक बदला रहेगा। जाम न लगे इसके लिए पुलिस और यातायात कर्मी मुस्तैद रहेंगे और आम जन का भी सहयोग लेंगे। इसके साथ ही पार्किंग के लिए भी अलग से व्यवस्था की गई है।

Advertisment

यह रहेगा रूट डायवर्जन

1-विजय नगर चौराहा से कोई भी मध्यम व भारी वाहन नमक फैक्ट्री चौराहा होते हुये मसवानपुर चौराहा की ओर नहीं जा सकेगा।ऐसे वाहन विजय नगर चौराहा, फजलगंज चौराहा, जरीब चौकी चौराहा होकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे ।

1-शारदा नगर क्रॉसिंग से छपेडा पुलिया चौराहा होते हुये नमक फैक्ट्री चौराहे की तरफ नहीं आ सकेंगे, ऐसे वाहन शारदा नगर से गुरूदेव चौराहा से अपने गन्तव्य को जा सकेंगे ।

Advertisment

2-मसवानपुर चौराहा से कोई भी मध्यम व भारी वाहन नमक फैक्ट्री चौराहा होते हुये बिजय नगर चौराहा की ओर नहीं जा सकेंगे, ऐसे वाहन दलहन क्रॉसिंग की ओर होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे ।

3-सिलेण्डर चौराहा से कोई भी मध्यम व भारी वाहन केडीएमएस्कूल के सामने से होते हुये  शनिश्वर मन्दिर तिराहा की ओर नहीं जा सकेंगे ।सरायचौराहा से कोई भी वाहन मसवानपुर की तरफ नहीं जासकेंगे

यहां की गई पार्किंग व्यवस्था

Advertisment

1-नमक फैक्ट्री चौराहे से एकता स्वीट हाउस जाने वाले रोड के दाहिनी ओर (सब्जी मण्डी) ।

2-न्यू द्विवेदी स्वीट हाउस के सामने सड़क के पार खाली जगह ।रामलला आरोग्यघाम नव निर्माण खाली जगह में प्रशासनिकअधिकारियों के वाहनों की पार्किंग ।

kanpur news today
Advertisment
Advertisment