Advertisment

kanpur news_ प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे पीपीएस अधिकारीयों ने देखी कानपुर की भव्यता

प्रशीक्षण की प्रक्रिया के तहत यूपी दर्शन के लिये निकले प्रदेश पुलिस सेवा का प्रशिक्षण प्राप्त करे अधिकारियों ने गुरुवार को कानपुर की भव्यता देखी>

author-image
Saras Bajpai
प्रशिक्षु पीपीएस

प्रदेश भ्रमण के दौरान ग्रीन पार्क में डीसीपी श्रवण कुमार सिंह से जानकारी लेते प्रशिक्षण पीपीएस अधिकारी। Photograph: (बाईबीएन न्यूज नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

,वाईबीएन संवाददाता। प्रशीक्षण की प्रक्रिया के तहत यूपी दर्शन के लिये निकले प्रदेश पुलिस सेवा का प्रशिक्षण प्राप्त करे अधिकारियों ने गुरुवार को कानपुर की भव्यता देखी। यह अधिकारी ऐतिहासिक ग्रीन पार्क गए तो इस अंतरर्राष्टीय स्टेडियम को देखकर चर्चा करने लगे कि यहां भारतीय क्रिकेट के सितारे कहां रुकते हैं कैसे खेलने जाते हैं। यहां की भव्यवता देखकर अधिकारी मंत्रमुग्ध से हो गए।

संस्कृति, सभ्यता और विरासत से रूबरू कराता है प्रदेश भ्रमण

बताया गया है कि जिस तरह भारत भ्रमण करने का आईएएस के प्रशीक्षण का हिस्सा होता है उसी तरह पीपीएस अधिकारियों के लिये प्रदेश भ्रमण प्रशीक्षण का हिस्सा है। इसे प्रशीक्षण में इसलिये शामिल किया जाता है कि प्रशीक्षण पाने वाले अधिकारी पूरे प्रदेश की भागौलिक स्थिति को जानने के साथ ही हर जगह होने वाले अपराध के तरीकों की भी जानकारी कर सकें जो उन्हें अपनी सेवाकाल के दौरान बहुत काम आता है। इसके साथ ही प्रदेश के भावी पुलिस अधिकारियों यूपी दर्शन प्रोग्राम में अधिकारियों की ट्रेनिंग एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, जो प्रशिक्षु आईएएस अधिकारियों को देश की संस्कृति, सभ्यता और विरासत से रूबरू करवाता है। यह कार्यक्रम उन्हें विभिन्न सरकारी कार्यालयों में भी अटैच करता है ताकि वे कामकाज की प्रणाली को गहराई से समझ सकें.

डीसीपी ने दी प्रशीक्षण की उपयोगी जानकारी

डीसीपी पूर्वी श्रवण कुमार सिंह द्वारा यूपी दर्शन कार्यक्रम के अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे पीपीएस अधिकारीयों से ग्रीन पार्क स्टेडियम में शिष्टाचार भेंट की गई। इस अवसर पर पुलिस उपायुक्त पूर्वी श्रवण कुमार सिंह द्वारा सभी को भीड़ नियंत्रण की रणनीतियों एवं व्यवस्थाओं,सुरक्षा प्रबंधन एवं पुलिसिंग की कार्यप्रणाली के संबंध में उपयोगी जानकारी प्रदान की। ग्रीन पार्क स्टेडियम में पूर्व में आयोजित हुए भारत-बांग्लादेश क्रिकेट मैच की सुरक्षा व्यवस्था, तैयारियों तथा संपूर्ण प्रबंधन की रूपरेखा साझा की। ⁠सभी प्रशिक्षणरत पीपीएस अधिकारियों को प्रोत्साहित किया गया व भविष्य की सेवा यात्रा के लिए शुभकामनाएँ दीं व अधिकारियों को कर्तव्यनिष्ठा, पेशेवर दक्षता और जनकल्याण की भावना से कार्य करने के लिये प्रेरित किया। ⁠इस अवसर पर अपर पुलिस उपायुक्त महेन्द्र कुमार व सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली मौजूद रहे।

kanpur breaking
Advertisment
Advertisment