/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/05/YyMynI5gyoRQwrbQ8IjV.jpeg)
पत्रकार वार्ता में फिल्म की जानकारी देते डायरेक्टर संतोष गुप्ता। Photograph: (बाईबीएन न्यूज नेटवर्क)
वाई. बी.न्यूज : संवाददाता
एक महिला प्रधान फिल्म के सहारे सरकार के योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने की तैयारी की जा रही है। इस फिल्म के माध्यम से यह भी बताया जाएगा कि सरकार की योजनाओं का कैसे लाभ लिया जा सकता है। फिल्म के अभिनेता व डायरेक्टर का मानना है कि यह एक महिला की कहानी है और भरोसा है कि इस फिल्म को जरूर पसंद किया जाएगा। फिल्म के माध्यम से यह भी बताया जाएगा कि महिलाएं सरकारी योजनाओं का लाभ लेकर अपने जीवन को बेहतर कर सकती हैं।
हर योजना का बताई जाएंगी बारीकियां
सोमवार को फिल्म प्रोड्यूसर डायरेक्टर एवं अभिनेता संतोष कुमार गुप्ता ने बताया कि उनकी आने वाली फिल्म सुजाता समाज से जुड़ी हुई फिल्म है। इस फिल्म में केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही हर योजना की बारीकियों को बताया गया है। इसमें केंद्र सरकार या प्रदेश सरकार ने जो महिलाओं के उत्थान के लिए योजना चलाई है। उन पर भी काफी बारीकी से मंथन किया गया है। और इसका फिल्मांकन किया गया है। फिल्म निर्माता एवं निदेशक संतोष कुमार गुप्ता ने कहा कि इस फिल्म में महिला का जो किरदार निभा रही है।वह अभिनेत्री बताती है कि किस तरह से उसने आयुष्मान योजना का लाभ उठाया एवं प्रधानमंत्री योजना के तहत उसे मकान मिला यह सभी योजनाएं आम जनता जो कि गरीब है। पिछली किसी भी सरकार में उसको लाभ नहीं मिला था तो इस सरकार में उसे भरपूर लाभ मिल रहा है।इसको ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। इस फिल्म के आने से गरीबों वेसहारा लोगों को भी लाभ मिलेगा और उन्हें सभी योजनाओं की बारीकियो से परिचित भी होंगे।