Advertisment

जीएनके इंटर कालेज में कार्यक्रम, लिया बहन बेटियों की सुरक्षा का संकल्प

शकुंतला देवी राज शिक्षा सेवा संस्थान के तत्वावधान में मंगलवार को जी एन के इन्टर कॉलेज सिविल लाइंस में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत बच्चों को जागरूक  किया गया।

author-image
Akhilesh Shukla
जीएनके इंटर कालेज में हुए कार्यक्रम में मौजूद लोग।

जीएनके इंटर कालेज में हुए कार्यक्रम में मौजूद लोग। Photograph: (कानपुर वाईबीएन)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

कानपुर, वाईबीएन संवाददाता 

शकुंतला देवी राज शिक्षा सेवा संस्थान के तत्वावधान में मंगलवार को जी एन के इन्टर कॉलेज सिविल लाइंस में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत बच्चों को जागरूक  किया गया। इसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ दिवाकर प्रजापति ने कहा कि आज बेटियों के ऊपर अत्याचार लगातार बढ़ता जा रहा है। इसको रोकने के लिए बच्चों को जागरूक करना हमारा कर्तव्य है। कार्यक्रम में बहन बेटियों की सुरक्षा का संकल्प भी लिया गया। 

बच्चे जागरूक हों तो रुकें रेप की घटनाएं

उन्होंने कहा कि हमारे देश में रेप की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। इनको रोकने के लिए बच्चों को जागरूक करना हमारा कर्तव्य बनता है। जिस दिन से पराई बेटियों बहनों को अपनी बहन बेटी समझ कर सुरक्षा देने लगेंगे, उसी दिन से रेप बलात्कार छेड़छाड़ जैसी घटनाएं बंद हो जाएंगी।

बच्चों ने लिया संकल्प 

इस दौरान डॉक्टर दिवाकर प्रजापति ने सारे बच्चों को बेटी सुरक्षा संकल्प शपथ दिलाई। साथ ही बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की टीम मेंबर संध्या चक्रवर्ती ने विद्यालय का धन्यवाद दिया। 

बटों की भी निगरानी जरूरी 

इस अवसर पर जी एन के इन्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य अवघेश कटियार ने कहा कि अभिभावकों को बेटी के साथ साथ अपने पुत्र पर विशेष ध्यान देना चाहिए। आप का बच्चा क्या कर रहा है, कहां जा रहा है, इस पर हमको विशेष घ्यान देना चाहिए। अगर हमारा पुत्र सही है तो समाज का निर्माण होगा। समाज सुरक्षित होगा। इसके बाद बेटी सुरक्षा के लिए संकल्प शपथ पत्र दिलाया गया। इसमें विद्यालय के राम चन्द्र मिश्रा, दिलीप कुमार मिश्रा, जयंत कुमार, वीरेंद्र सिंह यादव,पी पी उपाध्याय, सुचिता, अर्पणा त्रिवेदी आदि शिक्षक शिक्षिकाओं ने शिरकत की। 

kanpur news today
Advertisment
Advertisment