Advertisment

सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में जनप्रतिनिधियों ने बताईं दिक्कतें, अधिकारियों ने दिए जवाब

जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक नवीन सभागार, सरसैया घाट में हुई। बैठक में कई जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं से रूबरू कराया।

author-image
Akhilesh Shukla
जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करते जिलाधिकारी।

जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करते जिलाधिकारी। Photograph: (कानपुर वाईबीएन)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

कानपुर, वाईबीएन संवाददाता 

जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक नवीन सभागार, सरसैया घाट में हुई। बैठक में कई जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं से रूबरू कराया। अधिकारियों ने समस्याओं के समाधान की दिशा में किए गए प्रयासों की जानकारी दी। 

सांसद अशोक रावत ने उठाई मौरंग लदे ओवरलोड ट्रकों के समस्या 

बैठक में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण में स्थित ब्लैक स्पॉट्स को खत्म करने पर विचार किया गया। मिश्रिख सांसद अशोक रावत ने नगर में मौरंग से लदे ओवरलोडेड ट्रकों के आवागमन पर चिंता जाहिर करते हुए हमीरपुर राजमार्ग पर जाम व दुर्घटनाओं इत्यादि के विषय में अवगत कराया। कहा कि इन समस्याओं के निराकरण के ठोस प्रयास किए जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा के संबंध में 4E यानी एजूकेशन, एनफोर्समेंट, इमरजेंसी और इंजीनियरिंग एक बेहतरीन मॉडल साबित हो सकता है। इसको धरातल पर लागू किया जाए। 

विधायक सरोज कुरील ने कबरई राजमार्ग पर छह ब्लॉक स्पॉट्स की समस्या उठाई

विधायक सरोज कुरील ने कबरई राजमार्ग पर छह ब्लॉक स्पॉट्स की समस्या उठाई। इसके अलावा गांव के किनारे बसे हुए इलाकों में गांव की शुरुआत व अंत में स्पीड ब्रेकर बनाए जाने की मांग की। इस पर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने कहा कि सड़क चौड़ीकरण का प्रस्ताव शासन को भेज दिया गया है। 

विधायक सुरेंद्र मैथानी ने स्पीड ब्रेकर की मांग उठाई 

विधायक सुरेंद्र मैथानी ने जेके मंदिर के पास, नौरैया खेड़ा बाईपास पर और थम्सअप चौराहे पर स्पीड ब्रेकर बनवाने की मांग की। उन्होंने भौंती-जाजमऊ उजएनी ब्लैक स्पॉट पर दुर्घटनाओं की समस्या उठाई। मैथानी ने पनकी धाम मंदिर के पास स्पीड ब्रेकर बनवाने की मांग की। 

डीएम ने दिए अधिकारियों को निर्देश 

Advertisment

जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाई गई समस्याओं के संबंध में लोक निर्माण विभाग एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को इनका समय से निस्तारण कराने के निर्देश दिए। 

इस वर्ष क्या हुई कार्रवाई

एनफोर्समेंट (परावर्तन) के संबंध में पुलिस विभाग के अधिकारियों ने बताया कि मार्च 2025 तक जिले में गाड़ियों के 14000 चालान किए जिसमें 6920 गलत दिशा में वाहन चलाने, 103 ड्रिंक एंड ड्राइव व 144 बिना लाइसेंस ड्राइविंग करने वालों के चालान किए गए।

kanpur news today
Advertisment
Advertisment