Advertisment

एफसीआई के सातवें राष्ट्रीय अधिवेशन पर श्रमायुक्त कार्यालय से निकाली रैली, उठाई हक की आवाज

भारतीय खाद्य निगम श्रमिक संगठन के सातवें राष्ट्रीय अधिवेशन और वीं वर्षगांठ के अवसर पर एक विशेष रैली का आयोजन किया गया, जो सर्वोदय नगर के अपर श्रमायुक्त कार्यालय से शुरू हुई।

author-image
Akhilesh Shukla
भारतीय खाद्य निगम श्रमिक संगठन की रैली और अधिवेशन में आए लोग।

भारतीय खाद्य निगम श्रमिक संगठन की रैली और अधिवेशन में आए लोग। Photograph: (फोटो-वाईबीएन)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

कानपुर, वाईबीएन संवाददाता 

भारतीय खाद्य निगम श्रमिक संगठन के सातवें राष्ट्रीय अधिवेशन एवं 19वीं वर्षगांठ के मौके पर सोमवार को सर्वोदय नगर स्थित अपर श्रमायुक्त कार्यालय से रैली निकाली गई। इसमें मजदूरों के हक की लड़ाई जारी रखने की आवाज बुलंद की गई। वक्ताओं ने कहा कि देश के दबे कुचले एफसीआई मजदूरों को उनका हक दिलाने के लिए शुरू किया गया संघर्ष मंजिल मिलने तक जारी रहेगा। रेली के बाद लाजपत भवन में अधिवेशन हुआ। इसमें भी मजदूरों के हित की लड़ाई जारी रखने का एलान किया गया। 

लाजपत भवन में हुआ अधिवेशन 

श्रमायुक्त कार्यालय से शुरू हुई रैली अनेक क्षेत्रों से घूमते हुए मोतीझील के लाजपत भवन पहुंची। यहीं रैली का समापन हुआ। रैली में हजारों की संख्या में लोगों ने शिरकत की। इसके बाद लाजपत भवन में अधिवेशन की शुरुआत हुई। हिंद मजदूर सभा के महामंत्री हरभजन सिंह सिद्धू ने दीप प्रज्वलित कर अधिवेशन का शुभारंभ किया। 

अधिवेशन का मकसद मजदूरों को हक दिलाना

अधिवेशन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हम लोग देश के दबे कुचले एफसीआई मजदूरों को उनका हक दिलाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। इस अधिवेशन का भी यही मकसद है। इसके जरिये हम शासन प्रशासन तक अपनी बात पहुंचाना चाहते हैं। 

आगे भी जारी रहेगा संघर्ष 

अधिवेशन में राष्ट्रीय महांमत्री तारिणी कुमार पासवान ने कहा कि मजदूरों के हक के लिए श्रमिक संगठन ने लगातार संघर्ष कर रहा है और आगे भी करता रहेगा, जब तक उनकी सभी मांगें पूरी नहीं हो जातीं। 

अधिवेशन में आए ये लोग 

Advertisment

अधिवेशन में मुख्य अतिथि व हिन्द मजदूर सभा के महामंत्री हरभजन सिंह सिद्धू, मुख्य अतिथि व हिंद मजूदर सभा की नेशनल सेक्रेट्री तथा ऑल इंडिया वूमेन हिंद मजदूर सभा की अध्यक्ष चम्पा वर्मा, भारतीय खाद्य निगम श्रमिक संगठन के अध्यक्ष निजामुद्दीन उर्फ मंटू, योगेश ठाकुर, कैलाश पासवान आदि शामिल हुए। 

kanpur news today
Advertisment
Advertisment