Advertisment

रामनवमी के बखेड़े फिर गर्माए, केशव बोले- कोई न कर पाएगा भाजपाइयों का उत्पीड़न

रामनवमी की शोभायात्राओं से शुरू हुई पुलिस और हिंदू संगठनों के बीच तनातनी गुरुवार को फिर सुर्खियों में आ गई। शोभायात्राओं में लाउडस्पीकर के मानकों को लेकर पुलिस की कई स्थानों पर हिंदू संगठनों से झड़प हुई थी।

author-image
Akhilesh Shukla
एडिट
गुरुवार को शहर आए उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम कई मुद्दों पर बोले।

गुरुवार को शहर आए उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम कई मुद्दों पर बोले। Photograph: (कानपुर वाईबीएन)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

कानपुर, वाईबीएन संवाददाता 

रामनवमी की शोभायात्राओं से शुरू हुई पुलिस और हिंदू संगठनों के बीच तनातनी गुरुवार को फिर सुर्खियों में आ गई। शोभायात्राओं में लाउडस्पीकर के मानकों को लेकर पुलिस की कई स्थानों पर हिंदू संगठनों से झड़प हुई थी। सबसे ज्यादा बवाल रावतपुर में हुआ था। इसके बाद छह थानों में हिंदू संगठनों के लोगों पर मुकदमे दर्ज हुए थे। आज डिप्टी सीएम केशव प्रसाद के शहर आने पर ये मुद्दे फिर गर्मा गए। इस बाबत पत्रकार वार्ता में सवाल किया गया कि भाजपा के कितने कार्यकर्ताओं पर मुकदमे हुए हैं, इस पर केशव प्रसाद बोले- अभी इस पर कुछ नहीं कहना है कि मुकदमा किस परिप्रेक्ष्य में हुआ है, लेकिन यह तय है कि कोई भी किसी कार्यकर्ता के ऊपर गलत मुकदमा लिख के उत्पीड़न नहीं कर पाएगा। कार्यकर्ताओं का सिर सदैव ऊंचा रखा जाएगा। 

अधिकारी दोषी निकले तो वे भी नपेंगे 

एक सवाल के जवाब में डिप्टी सीएम ने कहा कि मैं सच्चाई का पता लगाऊंगा। इसमें दोषी बख्शे नहीं जाएंगे। अगर कोई अधिकारी भी दोषी निकला तो उसके ख़िलाफ़ भी कार्रवाई करेंगे। किसी भी हालत में कार्यकर्ताओं के सम्मान पर आँच नहीं आने देंगे।  

शराब ठेकों पर आंदोलनों के मुद्दे भी उठे 

पिछले दिनों से शहर में शराब ठेकों के स्थल चयन को लेकर चल रहे विरोध प्रदर्शनों के मुद्दा भी केशव प्रसाद के आगे उठा। एक सवाल के जवाब में डिप्टी सीएम ने कहा कि इस पर नियमानुसार कार्रवाई होगी। 

दो हजार सैंतालीस तक हम कहीं नहीं जाने वाले

शराब ठेकों के आवंटन को लेकर भाजपाई और मंत्री तक विरोध कर रहे हैं, इस सवाल पर डिप्टी सीएम ने कहा कि ये सब एक प्रक्रिया है। इसमें कोई कमी होगी तो उसको सुधार करने के लिए सरकार है। आगे भी रहने वाली है, दो हजार सैंतालीस तक हम कहीं नहीं जाने वाले। तब तक न सपा बसपा आएगी न कांग्रेस का नंबर आने वाला है। एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व का झंडा और बुलंद हुआ है। देश का दुश्मन अगर अमेरिका में है तो भी उसे वहां से लाकर यहां न्याय प्रक्रिया के माध्यम से सजा दिलाने का काम किया जाएगा। 

kanpur Kanpur News
Advertisment
Advertisment