Advertisment

रोडवेज ने यात्रियों की सुविधा के लिए कई शहरों तक चलाईं तमाम बसें

गर्मी की छुट्टियों के दौरान यात्रा को सुगम बनाने के लिए रोडवेज प्रबंधन ने कानपुर से कई नई बसों की शुरुआत की है, जिससे यात्री आसानी से अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे।

author-image
Akhilesh Shukla
झकरकटी बस अड्डे पर खड़ीं बसें।

झकरकटी बस अड्डे पर खड़ीं बसें। Photograph: (कानपुर वाईबीएन)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

कानपुर, वाई बीएन संवाददाता 

गर्मी की छुट्टियों में आवागमन की व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने और यात्रियों को सुविधा उपलब्ध कराने के लिए रोडवेज प्रबंधन ने कानपुर से दर्जनों नई गाड़ियों का संचालन शुरू किया है। इन बसों के माध्यम से यात्री अपने अपने गंतव्य की ओर सुगमतापूर्वक रवाना हो सकेंगे।

झकरकटी से इन शहरों के लिए चल रही हैं बसें 

इस बाबत सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक पंकज तिवारी ने बताया कि शहर के टाट मिल चौराहे के पास स्थित अंतरराज्यीय बस स्टैंड झकरकटी से इन बसों का संचालन कन्नौज से लेकर दिल्ली, लखनऊ, गाजियाबाद, फिरोजाबाद, अलीगढ़, मेरठ समेत कई अन्य जनपदों के लिए संचालित की जा रही हैं। इन बसों के संचालन का मुख्य उद्देश्य है कि गर्मी की छुट्टियों में पड़ने वाले लोड को कम किया जा सके और यात्रियों को भी सुविधा उपलब्ध हो सकें। 

Advertisment

चुन्नीगंज व फजलगंज से कुछ बसों का संचालन 

सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक पंकज तिवारी ने बताया कि रोडवेज प्रबंधन द्वारा दर्जनों नई बसें उपलब्ध कराई गई हैं। यह सभी बसें झकरकटी बस स्टैंड से चल रही हैं। इनमें से कुछ बसों का संचालन चुन्नीगंज व फजलगंज बस स्टेशन से भी किया जा रहा है। शहर के यात्रियों को कहीं भी जाने तथा बाहर से कानपुर आने वाले यात्रियों को किसी भी तरह की दिक्कत न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है। 

झकरकटी से रोजाना 1500 बसों का संचालन 

Advertisment

झकरकटी बस स्टैंड से रोजाना लगभग 1500 बसों का संचालन किया जाता है। ये सभी बसें अंतरराज्यीय हैं। दिल्ली हरियाणा समेत कई अन्य प्रदेशों के लिए यहां से बसें संचालित की जाती हैं। सहायक क्षेत्र प्रबंधक ने सड़कों पर खड़ी होने वाली बसों के संदर्भ में बताया कि झकरकटी बस स्टैंड के बगल में बन रहे मेट्रो स्टेशन के चलते बस स्टेशन में जगह का अभाव हो गया है। जिसकी वजह से रोडवेज की बसें मुख्य सड़क पर किनारे खड़ी होती हैं और वहीं से यात्रियों को लेकर जाती हैं। प्रयास किया जा रहा है कि रोडवेज बसों की वजह से किसी भी तरह का कोई जाम न लगे। शहर का यातायात भी सुचारू रूप से चलता रहे तथा बसों का संचालन भी होता रहे।

रेलवे के कार्य से रोडवेज पर खास लोड नहीं 

गंगापुल पर रेलवे की ओर से टाइप चैनल स्लीपर डाले जा रहे हैं। इससे क्या रेलवे के यात्रियों का लोड रोडवेज पर पड़ा है, इस सवाल पर उन्होंने बताया कि उससे कोई खास फर्क नहीं पड़ा है, क्योंकि इससे उन्नाव, लखनऊ रूट के यात्रियों को ही ज्यादा समस्या आई है।

kanpur kanpur news today
Advertisment
Advertisment