Advertisment

घाटमपुर थाने के पास यू ट्यूबर महिला के घर तमंचा लेकर घुसे लुटेरे, घायल कर ले गए नगदी जेवर

एक दुस्साहसी घटना में, अपराधियों ने पुलिस की परवाह किए बिना घाटमपुर थाने के पास स्थित एक यू ट्यूबर महिला के घर पर हमला कर दिया, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई।

author-image
Akhilesh Shukla
तमंचे की बट से घायल महिला और मौके पर मौजूद पुलिस।

तमंचे की बट से घायल महिला और मौके पर मौजूद पुलिस। Photograph: (फोटो-वाईबीएन)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

कानपुर, वाईबीएन संवददाता 

पुलिस से बेखौफ बदमाशों ने घाटमपुर थाने के पास यू ट्यूबर महिला के घर पर धावा बोल दिया। यहां दो लुटेरे तमंचा लेकर महिला के घर में जा घुसे और जेवर आदि लूट ले गए। लुटेरों को भागता देख महिला ने शोर मचाया। आसपास के लोग मौके पर पहुंचते, इससे पहले ही लुटेरे नौ दो ग्यारह हो गए। सूचना पर पहुंची घाटमपुर पुलिस घटना की जांच पड़ताल कर रही है। पुलिस दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।  

किराए के मकान में रहती है यू ट्यूबर महिला 

घाटमपुर नगर के कानपुर सागर हाईवे के किनारे स्थित अशोक नगर दक्षिणी निवासी भारत गुप्ता के मकान में किराए पर मनोज सचान अपनी पत्नी सीता सचान के साथ रहते हैं। सीता सचान ने बताया कि उनके पति मनोज ट्रक चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करते है। वह यू ट्यूब पर वीडियो बनाती है। 

घर में अकेली देख छत के रास्ते घुसे, लूट ले गए जेवर 

शुक्रवार देर रात वह घर पर अकेली थी, तभी छत के रास्ते से लुटेरे घर में घुस आए। एक  लुटेरे ने तमंचा दिखाकर उन्हें चुप रहने को कहा। इसके बाद लुटेरों ने अलमारी खुलवाई, अलमारी में रखे जेवरात समेत नगदी लूट ले गए। 

शोर मचाया तो सिर पर मारी तमंचे की बट 

महिला ने शोर मचाया तो लुटेरे ने महिला के सिर पर तमंचे की बट से वार कर दिया, जिससे महिला घायल हो गई। शोर सुनकर लोग पहुंचे तब तक लुटेरे भाग निकले थे। पीड़ित ने फोनकर घटना की सूचना पुलिस को दी। 

पुलिस ने दो संदिग्धों को उठाया 

Advertisment

जानकारी मिलते मौके पर पहुंची घाटमपुर कस्बा चौकी पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल शुरू की है। पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है। घाटमपुर इंस्पेक्टर धनंजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जल्द घटना का खुलासा किया जाएगा।

kanpur news today
Advertisment
Advertisment