Advertisment

रोटरी क्लब ने राहगीरों को दी राहत, जीएनके कालेज के बाहर टीनशेड बनवाकर रखवाया वाटर कूलर

रोटरी क्लब ऑफ कानपुर और अखिल भारतीय वैश्य महासंगठन ने समाज के गरीब तबके के लिए एक महत्वपूर्ण पहल की है, जिससे वंचित वर्ग को सीधी सहायता मिलेगी।

author-image
Akhilesh Shukla
वाटर कूलर सेवा की शुरुआत कराते रोटरी क्लब के सदस्य।

वाटर कूलर सेवा की शुरुआत कराते रोटरी क्लब के सदस्य। Photograph: (फोटो-वाईबीएन)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

कानपुर, वाईबीएन संवाददाता  

सामाजिक कार्यों खासकर गरीब तबके की सुख सुविधाओं के लिए जुटे रहने वाले रोटरी क्लब ऑफ कानपुर और अखिल भारतीय वैश्य महासंगठन ने गुरुवार को इस दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए। दोनों संगठनों के लोगों ने जी एन के इंटर कॉलेज में वाटर कूलर के माध्यम से शीतल जल सेवा की शुरुआत कराई। वाटर कूलर रखने के लिए टीन शेड का निर्माण भी कराया गया। 

भीषण गर्मी में गरीब तबके के लिए की पहल 

इस सेवा के शुरू होने से राहगीरों विशेषकर गरीब तबके के रिक्शा रेहड़ी वाले उन लोगों को बहुत राहत मिलेगी, जो भीषण गर्मी में शीतल पानी के लिए इधर उधर भटकते थे। यह सेवा जीएनके कालेज के बाहर शुरू की गई है। इस मौके पर दोनों संगठनों के काफी लोग मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि उनका मकसद तपती गर्मी में प्यास से व्याकुल लोगों को राहत पहुंचाना है। नागरिकों को शीतल जल मिल सके, इसी के लिए रोटरी क्लब की ओर से वाटर कूलर लगाया गया है। 

गमछा, लेडीज सूट, मास्क आदि का भी वितरण किया

इतना ही नहीं इस मौके पर गरीबों के लिए गमछा, लेडीज सूट, मास्क आदि का भी वितरण किया गया। क्लब के अध्यक्ष राजू अग्रवाल ने बताया कि जिलाधिकारी की प्रेरणा से यहां पर वाटर कूलर और टीन शेड का निर्माण कराया गया है। इससे गर्मी में हजारों नागरिकों को पानी तथा छाया मिल सकेगी। 

ये लोग रहे मौजूद 

इस कार्यक्रम में रोटेरियन धनपत जैन, जिम्मी भाटिया, योगेंद्र कुमार, अनूप जायसवाल, सुशील, गौरव अग्रवाल, अमिता जैन समेत अन्य लोग मौजूद रहे। 

kanpur news today
Advertisment
Advertisment