/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/14/0PJI04LEG1vCvVhQmxFs.jpg)
आरएसएस प्रमख डा. मोहन भागवत ने कानपुर में कार्यालय के नए भवन का उद्घाटन किया। Photograph: (वाईबीएन)
कानपुर, वाईबीएन नेटवर्क (Kanpur News)
सरसंघचालक डा. मोहन मुधकर भागवत ने सोमवार को संघ कार्यालय केशव भवन का शुभारंभ किया। इसके साथ ही संघ भवन में बने डॉ भीमराव अंबेडकर सभागार का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि ये हमारा सौभाग्य है कि बाबा साहब के जन्म दिवस पर केशव भवन का उद्घाटन हुआ है। बताते चलें कि कानपुर का केशव भवन प्रदेश का सबसे बड़ा संघ कार्यालय बन गया है।
बाबा साहब के विचारों की जानकारी दी
केशव भवन के उद्घाटन समारोह में आरएसएस प्रमुख ने कहा कि बाबा साहब डा. भीमराव अंबेडकर का भाव था कि जीवन पर्यंत हिंदुओं को विषमता से बाहर लाने का प्रयास किया जाए। उन्होंने बताया कि बाबा साहब को खुद बड़ी विषमताओं का सामना करना पड़ा। उन्होंने जीवन भर समाज को एक करने का प्रयास किया। बाबा साहब ने संघ के लिए कहा था कि कुछ बातों में हमारे और संघ में मतभेद है लेकिन फिर भी मैं इसे आत्मीयता से देखता हूं। उन्होंने कहा कि बाबा साहब और डॉ हेडगेवार का विचार देश को आगे बढ़ाना था। दोनों महान विभूतियों ने हिंदू समाज के लिए काम किया।
देर शाम आए थे कानपुर
सरसंघचालक डा. मोहन भागवत रविवार शाम को कानपुर सेंट्रल पहुंचे थे, जहां उनका स्वागत किया गया था। सेंट्रल स्टेशन पर पहले से सुरक्षा व्यवस्था के खास इंतजाम किए गए थे।भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच उन्हें करवालो नगर स्थित संघ कार्यालय केशव भवन लाया गया, जहां पर उन्होंने रात्रि विश्राम किया। यहां पर सुरक्षा के लिए पुलिस बल की तैनाती की गई है।
संघ कार्यालय में प्रवास करने वाले पहले सरसंघचालक
डा. मोहन भागवत उत्तर प्रदेश के संघ कार्यालय में प्रवास करने वाले पहले सरसंघचालक हैं। इससे पहले किसी सरसंघचालक ने यूपी के किसी भी संघ कार्यालय में प्रवास नहीं किया था। इससे पहले जब भी डा. मोहन भागवत का यूपी आना हुआ तो जिले के सर्किट हाउस या किसी अन्य जगह पर ही प्रवास हुआ है।
कानपुर प्रवास के दौरान इन कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा
संघ प्रमुख डा. मोहन भागवत कानपुर प्रवास के दौरान कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। इसके लिए पहले से ही तैयारियां की जा चुकी है। 15 और 16 अप्रैल को वह सेवा विभाग के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। सेवा विभाग संघ के 6 आयामों में से एक है, वही 15 अप्रैल को वह कोयला नगर और 16 अप्रैल को निराला नगर की शाखा में सम्मिलित होंगे।जबकि 17 अप्रैल को संघ प्रमुख प्रांतीय कार्यकारिणी बैठक में हिस्सा लेंगे।जिसमें वह प्रांत में हो रहे कार्यों और आ रही समस्याओं की समीक्षा करेंगे।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)