Advertisment

एसएएफ कार्यसमिति का चुनाव : एम्पलाइज यूनियन के गठबंधन की जबरदस्त जीत

एसएएफ कार्यसमिति के 10 सीटों के चुनाव में एसएएफ कर्मचारी संघ और एसएएफ एम्पलाइज यूनियन के गठबंधन की जबरदस्त जीत हुई है। एक सीट आल इंडिया डिफेंस एम्पलाइज फेडरेशन के खाते में गई।

author-image
YBN News Kanpur
एडिट
Intak Election
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

कानपुर, वाईबीएन संवाददाता।एसएएफ कार्यसमिति के 10 सीटों के चुनाव में एसएएफ कर्मचारी संघ और एसएएफ एंप्लाइज यूनियन गठबंधन को भारी जीत हासिल हुई है। गठबंधन ने 10 में से सात सीटों पर जीत हासिल की। जबकि दो सीट भारतीय प्रतिरक्षा मजदूर संघ और एक सीट आल इंडिया डिफेंस एम्पलाइज फेडरेशन के खाते में गई है। 

सुबह नौ बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान हुआ

दो वर्ष के लिए निर्वाचित कार्यसमिति में निर्भर शंकर सिंह, राजेंद्र त्रिपाठी, हरि प्रसाद शाही, मनोज कुमार, वेद प्रकाश पांडेय, रघुनायक, शिव प्रसाद गुप्ता, राजेश शाह, विकास मिश्रा और दीपक यादव विजयी रहे। इससे पहले सुबह नौ बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान हुआ। इसके पश्चात मतों की गिनती की गई। इस जीत से एसएएफ कर्मचारी संघ और एसएएफ एंप्लाइज यूनियन के पदाधिकारी काफी उत्साहित हैं। 

गठबंधन की बड़ी जीत

एम्पलाइज यूनियन जेसीएम फोर्थ के संजय शुक्ला ने बताया कि कैंटीन प्रबंधन की दो सीट पर जीत हासिल की गई है। ये गठबंधन की बड़ी जीत है। वहीं,  एसएएफ एंप्लाइज यूनियन के अध्यक्ष अवधेश दीक्षित,महामंत्री मदन खरे, इंटक के महामंत्री केके तिवारी व प्रेम चंद ने भी विचार व्यक्त किए। इस मौके पर सुबोध सिंह, मानवेंद्र मिश्रा ने जीत के लिए सभी का धन्यवाद किया। चुनाव में निर्भय शंकर सिंह ने सातवीं बार जीत हासिल की है।

INTUC Employees Union, SAF Executive Committee, Election results, Trade union election, INTUC victory, Employees union India

Advertisment

Union Elections, Labor News, INTUC, Employee Representation, Workforce Politics, Indian Unions

Trade union election SAF Executive Committee INTUC Employees Union
Advertisment
Advertisment