Advertisment

दंडी आश्रम व मृत्युंजय मंदिर के पास शराब ठेके का विरोध, संत समाज ने किया प्रदर्शन

आजाद नगर के दंडी आश्रम और मृत्युंजय मंदिर के निकट खुले शराब ठेके का विरोध करते हुए संत समाज और स्थानीय निवासियों ने रविवार को उग्र प्रदर्शन किया।

author-image
Akhilesh Shukla
शराब ठेके का विरोध करते संत व स्थानीय लोग।

शराब ठेके का विरोध करते संत व स्थानीय लोग। Photograph: (कानपुर वाईबीएन )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

कानपुर, वाईबीएन संवाददाता 

आजाद नगर स्थित दंडी आश्रम और मृत्युंजय मंदिर के पास खुले शराब ठेके के विरोध में रविवार को संत समाज और स्थानीय लोगों ने जोरदार प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन की सूचना मिलते ही नवाबगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और प्रदर्शनकारियों को समझाबुझाकर शांत कराया।

खराब नहीं होने देंगे भक्ति और साधना का माहौल 

प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे दंडीस्वामी उदितानंद महाराज ने कहा कि डंडी आश्रम एक धार्मिक स्थल है, जहां संत और आचार्य रहते हैं। यहाँ भक्ति और साधना का माहौल है, जिसे किसी भी हाल में खराब नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि 15 अप्रैल को जिलाधिकारी से मिलकर औपचारिक शिकायत की जाएगी।

जरूरत पड़ी तो सीएम दरबार तक जाएंगे 

प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि प्रशासन धार्मिक स्थलों की गरिमा को नजरअंदाज कर रहा है। उनका कहना है कि यदि उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो वे सड़कों पर उतरकर जोरदार विरोध करेंगे और जरूरत पड़ी तो मुख्यमंत्री आवास तक अपनी आवाज पहुंचाएंगे।

आंदोलन तेज करने की चेतावनी 

स्थानीय लोगों ने शासन और प्रशासन से मांग की है कि धार्मिक स्थलों के आसपास खुल रहे शराब ठेकों को तत्काल प्रभाव से बंद किया जाए, अन्यथा आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

kanpur news today
Advertisment
Advertisment