Advertisment

kanpur News: शोहदे की सताई किशोरी की थम गईं सांसे, 25 दिन पहले पी लिया था जहर

कानपुर के बिल्हौर में छेड़छाड़ से परेशान किशोरी ने कीटनाशक पी लिया था, 25 दिन तक जिंदगी और मौत से जूझने के बाद दम तोड़ दिया। आरोपी पहले ही जेल भेजा जा चुका है। अब मुकदमे में आत्महत्या के लिए उकसाने की धारा जोड़ी जाएगी।

author-image
Vibhoo Mishra
hgcghb
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

कानपुर, वाईबीएन संवाददाता।

बिल्हौर (कानपुर)। शोहदे के सताने पर जहर पीने वाली किशोरी की मंगलवार को सांसे थम गईं। वह 25 दिनों तक मौत से जूझी। बिल्हौर पुलिस आरोपी शोहदे को पहले ही जेल भेज चुकी है।

त्रस्त होकर पी लिया था जहर 

बिल्हौर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव के किसान की 12 वर्षीय बेटी कक्षा–5 में पढ़ती थी। माता–पिता के अलावा उसकी एक बड़ी बहन व एक छोटा भाई है। आरोप है कि गांव का सत्येंद्र राठौर नामक शोहदा आए दिन किशोरी से फोन पर बात करने का दबाव बनाता था। विरोध पर स्कूल आते–जाते सरेराह छेड़छाड़ करता था। किसी से कुछ कहने पर जान की धमकी देता था। उसकी हरकतों से तनाव में आई किशोरी ने 20 फरवरी की शाम घर में रखा कीटनाशक पी लिया था। अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था। सोमवार को किशोरी की सांसें थम गईं। बच्ची की मौत के बाद से घर में कोहराम मचा है। 

यह भी पढ़ें: Kanpur News:एटीएम में छेड़छाड़ कर बैंक को चूना लगाने वाले दो शातिर गिरफ्तार

पिता ने कहा, दिलाऊंगा आरोपी को क़ड़ी सजा

पिता ने बताया कि बेटी की मौत के लिए सत्येंद्र राठौर ही जिम्मेदार है। उसके खिलाफ मुकदमे में कड़ी पैरवी कर वह सख्त सजा दिलाने का प्रयास करेंगे। 

Advertisment

यह भी पढ़ें: Kanpur News: पॉश इलाके में दर्दनाक घटना, पालतू जर्मन शेफर्ड ने अपनी ही मालकिन को नोचकर मार डाला

बढ़ेगी आत्महत्या को प्रेरित करने की धारा

इस मामले में पुलिस ने छेड़छाड़, पाक्सो एक्ट समेत संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। किशोरी के बयान भी दर्ज कराए गए थे। सप्ताह भर पहले पुलिस ने आरोपी सत्येंद्र को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। कोतवाल अशोक कुमार सरोज ने बताया कि किशोरी की मौत होने से अब मुकदमे में आत्महत्या के लिए प्रेरित करने की धारा बढ़ाईं जाएगी।

Advertisment
Advertisment