Advertisment

CISCE Result 2025 : कानपुर में शीलिंग हाउस के स्पर्श ने छुआ आसमां, 99.8% अंकों से मेरिट में बनाई जगह

CISCE 2025 का 10वीं और 12वीं का रिजल्ट आ गया है। शहर के शीलिंग हाउस स्कूल के छात्रों ने एक बार फिर परचम फहराया है। परीक्षा परिणाम आने के बाद से आईएससीई से संबद्ध स्कूलों में जश्न का माहौल रहे, यहां पहुंच रहे छात्र-छात्राओं को शिक्षक बधाई दे रहे है।

author-image
Abhishek kumar
एडिट
CISCE रिजल्ट आने पर शीलिंग हाउस स्कूल का परचम फहरा।

स्कूल में अभिभावक व टीचर भी छात्रों के साथ खुशी से झूम उठे। Photograph: (वाईबीएन)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

कानपुर, वाईबीएन संवाददाता (Kanpur News)

CISCE 2025 का 10वीं और 12वीं का रिजल्ट आ गया है। शहर के शीलिंग हाउस स्कूल के छात्रों ने एक बार फिर परचम फहराया है। परीक्षा परिणाम आने के बाद से आईएससीई से संबद्ध स्कूलों में जश्न का माहौल रहे, यहां पहुंच रहे छात्र-छात्राओं को शिक्षक बधाई दे रहे हैं और मुंह मीठा कराया है। वहीं घरों पर भी बधाइयों का दौर शुरू हो गया है। 

स्पर्श और हर्षिता बने टॉपर

काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने 10वीं (ICSE) और 12वीं (ISC) का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है। सभी छात्र CISCE की आधिकारिक वेबसाइटों results.cisce.org और cisce.org पर रिजल्ट देख सकते हैं। कानपुर में शीलिंग हाउस स्कूल के छात्रों ने बाजी मारी है, 10वीं में स्पर्श सक्सेना ने 99.8% अंक हासिल करके शहर में टॉप किया है। इसी तरह 12वीं में हर्षिता जैन 98.5%, शिदेश प्रताप सिंह ने 97% प्रशांत मिश्रा 97% अंक हासिल करके टाप किया है।

CISCE रिजल्ट आने पर शीलिंग हाउस स्कूल का परचम फहरा।
रिजल्ट आने पर शीलिंग हाउस स्कूल में छात्र-छात्राएं खुशी से झूम उठे। Photograph: (वाईबीएन)

शीलिंग हाउस की जबरदस्त परर्फामेंस

शहर के शीलिंग हाउस स्कूल समेत कई अन्य स्कूलों के बच्चों ने जबरदस्त परफॉर्मेंस दी है। छात्रों ने 97% से लेकर 99% तक मार्क्स लाकर माता-पिता समेत स्कूल के टीचर व प्रिंसिपल्स को भी गर्व का अनुभव कराया। शीलिंग हाउस के छात्र-छात्राओं ने सफलता के झंडे गाड़ दिए हैं। रिजल्ट आते ही स्कूल के अंदर छात्रों के साथ अभिभावक भी पहुंचे, यहां उनके साथ टीचर भी खुशी से झूम उठे। छात्र-छात्राओं ने एक दूसरे को बधाई दी और टीचर को सफलता का श्रेय दिया। साथ ही माता-पिता का आशीर्वाद लिया। शीलिंग हाउस की प्रिंसिपल वनिता मल्होत्रा ने बताया 99.8% प्रतिशत अंक लेकर स्पर्श सक्सेना ने फर्स्ट फाइव मेरिट में चौथा स्थान हासिल किया है।

Advertisment
 स्कूल में अभिभावक व टीचर भी छात्रों के साथ खुशी से झूम उठे।
CISCE रिजल्ट आने पर शीलिंग हाउस स्कूल का परचम फहरा। Photograph: (वाईबीएन)

परिवार के लोगों में उत्साह

स्पर्श के पिता शोभित सक्सेना मेडिकल विभाग में कार्यरत हैं। जबकि मां लवली सक्सेना भाजपा नेत्री है। शहर टॉप करने पर परिवार के लोगों में उत्साह है। वहीं, गीता नगर स्थित घर में भी स्पर्श को लोग बधाई देने के लिए लोग पहुंच रहे। स्कूल में भी जश्न का माहौल बना हुआ है।

Kanpur News
Advertisment
Advertisment