Advertisment

AX-4 मिशन पर जा रहे Shubhanshu Shukla , परिवार में जश्न का माहौल

कानपुर के रहने वाले अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला एक्सिओम-4 (AX-4) मिशन पर रवाना हो रहे हैं, जिससे उनके परिवार और पूरे क्षेत्र में खुशी और गर्व का माहौल है। 

author-image
Suraj Kumar
shubhanshu shukla
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, आईएएनएस। एक्सिओम-4 मिशन पर जा रहे अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला के परिवार में खुशी का माहौल है। परिजनों ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में अपने बेटे की इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर की है। कहा कि हमें अपने बेटे पर नाज है, उसकी वजह से आज हमारा सीना गर्व से चोड़ा है। शुभांशु शुक्ला के पिता बताते हैं कि मैं अपने बच्चे को बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं। आज मेरा बच्चा मिशन पर जा रहा है। मेरी ईश्वर से प्रार्थना है कि वह जिस मिशन के साथ जा रहा है, उसका मिशन पूरा हो। मुझे पूरा भरोसा है कि मेरे बेटे का मिशन जरूर पूरा होगा।

कानपुर से देखेंगे मिशन की लॉन्चिंग 

उन्होंने बताया कि अभी कानपुर में एक फंक्शन का आयोजन किया गया है। हम वहीं से पूरी लॉन्चिंग देखेंगे। हम लोगों को इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है। उन्होंने आगे बताया, "मेरी शुभांशु से बात हुई। वह अपने मिशन को लेकर पूरी तरह से कॉन्फिडेंट हैं। उन्हें पूरा भरोसा है कि उनका यह मिशन जरूर पूरा होगा। वह पूरी तरह से तैयार हैं। मुझे पूरा भरोसा है कि उनका मिशन जरूर पूरा होगा। उन्हें किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी।" वहीं, शुभांशु शुक्ला की मां बताती हैं कि आज मैं बहुत खुश हैं। मैं अपनी खुशी को शब्दों में बयां नहीं कर सकती हूं। इस पल का हम सभी को बेसब्री से इंतजार था। मेरे बच्चे के उड़ान भरने का समय आ चुका है। सभी लोग मेरे बच्चे को शुभकामनाएं दे रहे हैं।

बहन ने शुभांशु शुक्‍ला को दी बधाई 

Advertisment

शुभांशु शुक्ला की बहन शुचि मिश्रा ने भी अपने भाई की इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर की। कहा कि मैं बहुत खुश हूं। हम भगवान से प्रार्थना कर रहे हैं कि वह जिस मिशन पर जा रहे हैं, भगवान उन्हें इसमें सफलता दें। हमें पूरा भरोसा है कि वह इस मिशन में जरूर कामयाब होंगे। उन्होंने यहां तक पहुंचने के लिए कड़ा परिश्रम किया है।शुभांशु शुक्ला की बहन निधि मिश्रा ने भी अपने भाई की इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर की। कहा कि उसने एक मिसाल कायम की है। खासकर इस देश के युवाओं के लिए। इस देश के युवाओं को उनसे सीखना चाहिए।

शुभांशु शुक्ला के अंकल एमबी मिश्रा बताते हैं कि मैं शुभांशु को बचपन से जानता हूं। मैं उसे बधाई देता हूं। वह बहुत अच्छा बच्चा है। उसने बहुत मेहनत की है। मैंने उसे बचपन से देखा है। वह बहुत ही सीधा लड़का है। आज मैं बहुत खुश हूं कि हमारा बच्चा इतने बड़े मिशन पर जा रहा है।

फ्लोरिडा के कैनेडी स्पेस सेंटर से लॉन्‍च होगा मिशन 

Advertisment

अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) के लिए एक खास निजी अंतरिक्ष मिशन, एक्सिओम मिशन 4 (एएक्स-4) आज फ्लोरिडा के कैनेडी स्पेस सेंटर से लॉन्च होने जा रहा है। यह मिशन नासा, स्पेसएक्स और एक्सिओम स्पेस के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। इसमें चार अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष यात्री शामिल हैं, जो वाणिज्यिक और वैश्विक अंतरिक्ष अन्वेषण में एक नया कदम है। यह मिशन स्पेसएक्स के ड्रैगन अंतरिक्ष यान के जरिए होगा, जिसे फाल्कन 9 रॉकेट सुबह 2:31 बजे (भारतीय समयानुसार दोपहर 12:01 बजे) कक्षा में ले जाएगा। अंतरिक्ष यान का आईएसएस के साथ जुड़ाव (डॉकिंग) गुरुवार, 26 जून को सुबह 7:00 बजे (भारतीय समयानुसार शाम 4:30 बजे) के आसपास होने की उम्मीद है।

स्पेसएक्स ने लॉन्च से पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी दी, "एएक्स 4 मिशन के लिए सभी सिस्टम तैयार हैं और मौसम 90 फीसद अनुकूल है। लॉन्च का वेबकास्ट सुबह 12:30 बजे शुरू होगा।"

Advertisment
Advertisment