Advertisment

Kanpur News : भाइया ! जल्दी आओ ये सभी लोग मारपीट कर रहे हैं.., घर पहुंचे तो मिली बहन की लाश

बर्रा में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत पर मायके पक्ष के लोगों ने ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल करके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

author-image
Abhishek kumar
बर्रा में संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत का मामला।

परिजनों ने विवाहिता की मौत पर हत्या की आशंका जताई है। Photograph: (वाईबीएन)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

कानपुर, वाईबीएन संवाददाता (Kanpur News)

भाइया, जल्दी आओ ये सभी लोग मारपीट कर रहे हैं.. और फिर फोन कट हो गया। भाई घर पहुंचा तो उसे बहन की लाश मिली। बर्रा में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत पर मायके पक्ष के लोगों ने ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल करके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

परिवार में सीआरपीएफ कर्मी पति और तीन बच्चे

बर्रा के कर्ररही निवासी चंद्र विक्रम सिंह भदौरिया (CRPF) कर्मी हैं और परिवार पत्नी रीना (42), दो बेटे आर्यन व हार्दिक अौर बेटी वृतिका है। रीना के भाई योगेंद्र ने बताया की बहन की शादी 2006 में की थी। शादी के बाद से ससुरालीजन बहन को मारते पीटते थे और उसे परेशान किया करते थे। कई बार बहन की शिकायत के बाद वह मायके पक्ष के लोग समझौता कराने भी गए थे। बहनोई चंद्र विक्रम पिछले रविवार को छुट्टी लेकर घर आए थे तब से लगातार बहन को परेशान कर रहे थे।

भाइया, जल्दी घर आ जाओ...

योगेंद्र ने बताया कि रविवार सुबह बहन रीना ने फोन करके कहा कि भइया जल्दी घर आओ ये सभी लोग मारपीट कर रहे हैं। इतना कहकर उसने फ़ोन काट दिया, ज़ब वह दोबारा कॉल की तो बहन ने फ़ोन नहीं उठाया। करीब दस बार फोन कॉल की लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। इसपर घर के पास रहने वाले चचेरे भाई को फ़ोन करके कहा कि दीदी के घर जाकर देखो कोई बात है क्या। इतना सुनकर ज़ब वह वहां पहुंचा तो बहन अचेत अवस्था में घर की गैलरी में पड़ी थी। चचेरे भाई ने घर में सूचना दी तो सभी मौके पर पहुँचे और बहन को उठाकर प्राइवेट हॉस्पिटल ले गए। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

हत्या नहीं की तो हास्पिटल क्यों नहीं ले गए

परिजनों ने 112 नंबर डायल कर घटना की सूचना पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही बर्रा थाने का कोर्स मौके पर पहुंचा और घटना की जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत पर मायके पक्ष के लोगों ने आरोप लगाया की अगर बहन की हत्या ससुरालीजनों ने नहीं की तो फिर उसे घर में क्यों लिटाये रखा हॉस्पिटल क्यों नहीं ले गए। ज़ब वह घर पहुंचे तो बहन गैलरी में बेसुध पड़ी थी और निजी हॉस्पिटल ले जाने पर डॉक्टर ने उसे मृत बताया।

पुलिस बोली, हर बिंदु पर होगी जांच

Advertisment

घटना की सूचना पर पहुंची बर्रा पुलिस ने जाँच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, थाना प्रभारी बर्रा नीरज ओझा ने बताया की परिजनों ने जो आरोप लगाये है उन सभी बिन्दुओं पर जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मुकदमा दर्जकर कार्यवाही की जायेगी। मायके पक्ष के लोगों ने तहरीर दी है, मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

Kanpur News
Advertisment
Advertisment