प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कानपुर में 30 मई को प्रस्तावित दौरे की तैयारियों जोर-शोर से चल रही हैं। पुलिस प्रशासन सुरक्षा इंतजामों की तैयारी में लगा है तो सभास्थल पर होने वाली भीड़ को लेकर मंच व पंडाल तैयार कर रहे कर्मचारी भी पूरा जोर लगाए हैं। सीएसए में तैयार किए जा रहे सभास्थल पर करीब 50 हजार लोगों के पहुंचने की संभावना है। यहां आने वाले मोदी समर्थकों को कोई दिक्कत न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है। बताया गया है कि काम में और तेजी लाने का प्रमुख कारण यह भी है कि 28 मई को यह मंच एसपीजी अपनी देखरेख में ले लेगी।
कार्यकर्ताओं को लाने के लिए चार सौ बसें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा 30 मई को सीएसए के मैदान में प्रस्तावित है। इसके लिये भाजपाई जी तोड़ मेहनत कर रहे है, वहीं प्रशासनिक अमला भी पल पल की खबर लेकर चप्पे चप्पे पर नजर रखे है। इस जनसभा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए भाजपाइयों की ओर से जगह जगह नुक्कड़ सभाएं की जा रही हैं। भाजपा कार्यकर्ताओं ने पचास हजार से ज्यादा भीड़ लाने की तैयारी की है। इसके लिये करीब चार सौ बसों का इंतजाम किया गया है। इन बसों से सुदूर इलाकों से भी लोगों को प्रधानमंत्री की सभा तक लाया जाएगा। इसके चलते अलग-अलग मंडल व अलग-अलग वार्डों में भाजपायों द्वारा मीटिंग की जा रही है।
एयरपोर्ट से सभा स्थल तक नजर आएंगे आपरेशन सिंदूर से जुड़े पोस्टर
30 मई को चकेरी एयरपोर्ट से लेकर कार्यक्रम स्थल सीएसए ग्राउंड तक सड़क के दोनों ओर के स्थान ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बैनर और पोस्टरों से पाट दिए जाएंगे। पीएम के साथ मंच पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य व बृजेश पाठक, सांसद रमेश अवस्थी और कई मंत्री, विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना के साथ साथ अन्य मंत्री भी सम्मिलित होंगे। मंच पर पीएम के साथ 42 अतिथि रहेंगे। इसी कड़ी में सीएसए ग्राउंड में भी कार्यक्रम की तैयारी जोरों पर हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंच से लेकर वेरीकेडिंग, पानी की व्यवस्था दुरुस्त की जा रही है। जनता व कार्यकर्ताओं को धूप पानी और आंधी से बचाने के लिए पूरे मंच और पंडाल को ऊपर से पूरा कवर्ड कर दिया गया है। प्रशासन इस कार्यक्रम पर अपनी पैनी नजर रखे है। बड़े-बड़े अफसरों का आवागमन हो रहा है जिससे कि कार्यक्रम के बीच कोई चूक या भूल न हो पाए। सुरक्षा की बात करें तो चाक चौबंद व्यवस्था की गई हैं और सभा स्थल को पूरा कवर्ड कर दिया जाएगा।
तैयारियों पर एसपीजी की भी पैनी नजर
जानकार लोगों की मानी जाए तो प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ही एसपीजी भी प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर की जा रही एक-एक तैयारी पर पैनी नजर रखे है। 28 मई को हर हाल में पंडाल तथा मंच को एसपीजी अपने कब्जे में ले लेगी। इस बात को ध्यान में रखकर पंडाल तथा मंच का काम देख रहे ठेकेदार बजरंग लाला चौधरी ने मजदूरों की संख्या बढ़ा दी है ताकि इस काम को एसपीजी द्वारा दिये जा रहे निर्देश के हिसाब से पूरा किया जा सके।
कई परियोजनाओं का होगा लोकार्पण, मेट्रो को मिलेगी हरी झंडी
कानपुर महानगर में 11 से ज्यादा परियोजनाओं का लोकार्पण और 100 से ज्यादा परियोजना के शुभारंभ के लिए कि मोदी जी समय निकालेंगे वहीं पर मेट्रो को भी झंडी दिखाएंगे।