Advertisment

समर स्पेशल ट्रेनों की शुरुआत 4 अप्रैल से, कानपुर को भी मिलेगा भरपूर लाभ

गर्मी की छुट्टियों में एक शहर से दूसरे शहर के लिए आवाजाही बढ़ जाती है। इसी को ध्यान में रखकर रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए कई समर स्पेशल ट्रेनें शुरू की हैं। इसका कानपुर को भी भरपूर लाभ मिलेगा। इसकी शुरुआत 4 अप्रैल से होगी।

author-image
Akhilesh Shukla
एडिट
कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन के डिप्टी सी.टी.एम  आशुतोष सिंह

कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन के डिप्टी सी.टी.एम आशुतोष सिंह (दांए), रेल्वे द्वारा चलाई गईं स्पेशल ट्रेन (बाएँ)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

कानपुर, वाईबीएन संवाददाता 

गर्मी की छुट्टियों में एक शहर से दूसरे शहर के लिए आवाजाही बढ़ जाती है। इसी को ध्यान में रखकर रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए कई समर स्पेशल ट्रेनें शुरू की हैं। इसका कानपुर को भी भरपूर लाभ मिलेगा। इसकी शुरुआत 4 अप्रैल से होगी। इस दिन पहली समर स्पेशल ट्रेन कानपुर से होकर गुजरेगी। इन ट्रेनों में यात्रियों को हर तरह की सुविधाएं मिलेंगी। रेल प्रशासन ने इन समर स्पेशल ट्रेनों में बोगियां की संख्या बढ़ाने के साथ ही यात्रियों के लिए पेयजल व शौचालयों की समुचित व्यवस्था की है। साथ ही जिन-जिन स्टेशनों पर ट्रेन रुकेंगी, वहां भी रेलवे कर्मचारी यात्रियों की सुख सुविधाओं का ध्यान रखेंगे।

डिप्टी सीटीएम ने कहा, मिलेंगी बेहतर सुविधाएं

इस बाबत उप मुख्य यातायात प्रबंधक (डिप्टी सीटीएम) आशुतोष सिंह ने बताया कि इन ट्रेनों में यात्रियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराई जाएंगी। रेलवे प्रशासन का इस पर खासा जोर है कि ये समर स्पेशल ट्रेनें लेटलतीफी का शिकार न हों।

कानपुर सेंट्रल और गोविंदपुरी से होकर गुजरेंगी ये ट्रेनें

उन्होंने बताया कि ये समर स्पेशल ट्रेनें कानपुर सेंट्रल व गोविंद नगर स्टेशन से होकर गुजरेंगी। उप मुख्य यातायात प्रबंधक ने बताया कि इन समर स्पेशल ट्रेनों में यात्री किराए को लेकर जो भ्रांतियां हैं उन्हें भी दूर करने का प्रयास किया जा रहा है। यह किराया रेल मंत्रालय तय करता है और वही सर्कुलर भी जारी करता है, इसलिए जब ट्रेनों का संचालन शुरू होगा तब किराए की जानकारी भी साफ हो जाएगी।

इस तरह चलेंगी समर स्पेशल ट्रेनें

01929 स्पेशल ट्रेन ग्वालियर से हर शुक्रवार को 4 अप्रैल से 13 जून तक चलेगी। यह ग्वालियर से 13:00 बजे चलकर 17:10 बजे कानपुर आएगी। यहां से शनिवार को 20:15 बजे पुरी पहुंचेगी।

Advertisment

04121 समर स्पेशल ट्रेन सूबेदारगंज से हर शुक्रवार को 4 अप्रैल से 29 मई तक चलेगी। यह ट्रेन सूबेदारगंज से 15:30 बजे चलकर गोविंदपुरी में 18:05 बजे आएगी। 5 मिनट बाद चलकर शनिवार को चलापल्ली 20:00 बजे पहुंचेगी।

04122 स्पेशल ट्रेन चालापल्ली से 5 अप्रैल दिन शनिवार से 31 मई तक चलेगी। यह चलापल्ली से 4:30 बजे चलकर दूसरे दिन गोविंदपुरी 7:15 बजे पहुंचेगी। यहां से रविवार को 10 बजे सूबेदारगंज पहुंचेगी।

01930 समर स्पेशल पूरी से हर शनिवार 5 अप्रैल से 14 जून तक चलेगी। पुरी से 23:45 बजे चलकर कानपुर सेंटल पर सोमवार को 2:40 बजे पहुंचेगी और 5 मिनट बाद चलकर 9:25 बजे ग्वालियर पहुंचेगी।

Advertisment

03011 स्पेशल ट्रेन 4 , 5, 11 और 12 अप्रैल को हावड़ा से 17:40 बजे चलकर गोविंदपुरी में दूसरे दिन 13:55 बजे आएगी। 5 मिनट बाद चलकर 22:30 बजे आनंदविहार पहुंचेगी।

03012 स्पेशल ट्रेन आनंद विहार से 6 , 7 ,13 , 14 अप्रैल को 00:30 बजे चलेगी। यह ट्रेन गोविंदपुरी 6:25 बजे तो दूसरे दिन 3:00 बजे हावड़ा पहुंचेगी।

03007 स्पेशल ट्रेन हावड़ा से हर रविवार 13, 20 , 27 अप्रैल व 4 , 11, 18 , 25 मई तो 1 जून को 18: 00 बजे चलेगी। यह ट्रेन सोमवार को 12:50 बजे गोविंदपुरी से खातीपुरा 23:30 पर पहुंचेगी।

Advertisment

03008 स्पेशल ट्रेन खातीपुरा से 15, 22, 29, अप्रैल 6, 13, 20, 27 अप्रैल को 5:30 बजे चलकर गोविंदपुरी 18:40 बजे आएगी 5 मिनट बाद चलकर अगले दिन हावड़ा 15:15 पहुचेगी ।

Kanpur News Indian railways
Advertisment
Advertisment