Advertisment

Kanpur News : जरा सी बाइक क्या टच हुई नाबालिग को पीटकर उतार दिया मौत के घाट

पुलिस ने पहले हत्या का प्रयास और बलवा की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया, अस्पताल में नाबालिग की मौत होने के बाद हत्या की धारा बढ़ाकर मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

author-image
Sunil Verma
कानपुर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र में वारदात हुई है।

कानपुर में किशोर की पीटकर हत्या कर दी गई। Photograph: (प्रतीकात्मक)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

कानपुर, वाईबीएन संवाददाता (Kanpur News)

जरा सी बाइक क्या टच हुई पड़ोसी ने साथियों संग मिलकर नाबालिग को पीटकर मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने पहले हत्या का प्रयास और बलवा की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया, अस्पताल में नाबालिग की मौत होने के बाद हत्या की धारा बढ़ाकर मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

बाइक बनी विवाद की जड़

घटना की शुरुआत 24 अप्रैल को हुई थी। कल्याणपुर के नानकारी इलाके में रहने वाले प्राइवेट कर्मी अमित बाल्मिकी ने बताया कि 17 वर्षीय बेटा सुमित बाइक से घर आ रहा था। इस बीच रास्ते में पड़ोसी गुड्डू के साले को बाइक टच हो गई थी। इसके बाद वाद बढ़ता गया, गुड्डू के पांचों सालों ने मिलकर सुमित को पकड़ पीट दिया। अमित ने बताया कि मारपीट के बाद शिकायत सुमित की मां मंजू ने पड़ोसियों से की। इसके बाद गुड्डू की पत्नी सोनी ने विवाद बढ़ने की धमकी दी थी और अंजाम बुरा होने की बात कही थी। अमित ने रोते हुए बताया कि उसने जो कहा था वो करा दिया।

घर से खींचकर ले गए और लोहे की रॉड से कुचला

परिजनों ने बताया कि उसी दिन देर शाम गुड्डू अपने साले रवि, आनंद और गुन्नू और अन्य लोगों के साथ घर आ गया और सुमित को खींचकर बाहर ले गए। उसे लोहे की रॉड से पीटा और ईंट से कुचला भी। लहुलुहान और गंभीर हालत में परिजन सुमित को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सुमित को इस कदर पीटा गया कि सिर की हड्डी तक टूट गई। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।

परिजनों में मचा कोहराम

बेटे की मौत की खबर सुनकर मंजू बेहोश हो गई।परिजनो ने किसी तरह से उसे संभाला।वही पिता अमित समेत अन्य परिजनो का रो रोकर बुरा हाल हो है।परिजनो ने इस दौरान पुलिस पर भी समय से गिरफ्तारी न करने के आरोप लगाए हैं। मामले में एसीपी कल्याणपुर अभिषेक पांडे ने बताया कि मुख्य आरोपी गुड्डू को गिरफ्तार कर लिया गया है, पूछताछ की जा रही है। जल्द ही बाकी आरोपी भी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

Advertisment

हत्या के प्रयास में मुकदमा दर्ज, अब धाराएं बढ़ी

सुमित के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने पहले गुड्डू और अन्य साथियों के खिलाफ हत्या के प्रयास और बलवा जैसी धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। इलाज के दौरान सुमित अनकांसेज कंडीशन में रहा और इसी दरम्यान उसकी मौत हो गई। सुमित की मौत के बाद पुलिस ने हत्या की धारा बढ़ा दी है। मुख्य आरोपी गुड्डू को भी गिरफ्तार किया गया है। कुछ संदिग्ध भी हिरासत में लिए हैं, जिनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस बाकी आरोपियों की तलाश में जुटी है।

Kanpur News
Advertisment
Advertisment