Advertisment

Kanpur News: पुलिस की चिंता बढ़ा रहा रोशननगर का बवाल

रावतपुर के रोशननगर में मुस्लिमों के दो पक्षों में चल रही तनातनी ने पुलिस की चिंता बढ़ा दी है। होली वाले दिन भी दोनों पक्षों में पुलिस के सामने ही जमकर मारपीट हुई थी। पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से रिपोर्ट दर्ज कर ली है। फिर भी तनाव बना हुआ है।

author-image
Vibhoo Mishra
dgdg

पुलिस के सामने भिड़ते दोनों पक्ष

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

कानपुर, वाईबीएन नेटवर्क।

रावतपुर के रोशननगर में मुस्लिमों के दो पक्षों में चल रही तनातनी ने पुलिस की चिंता बढ़ा दी है। होली वाले दिन दोनों पक्षों में पुलिस के सामने ही जमकर मारपीट हुई थी। पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से रिपोर्ट दर्ज कर ली है। फिर भी तनाव बना हुआ है। पुलिस इस पर कड़ी नजर रखे है। 

किस बात पर हुई तनातनी 

यहां तनाव की शुरुआत उस वक्त हुई जब एक पक्ष ने किसी मामले को लेकर जिलाधिकारी से रोशन नगर स्थित मस्जिद के मौलाना हाफिज मोहम्मद रिजवान की शिकायत कर दी। इसी को लेकर दोनों पक्षों में तकरारें होने लगीं। इस बीच मोहल्ले के बड़े बुजुर्गों ने समझौता कराना चाहा, पर बात नहीं बनी। मौलाना समर्थकों का गुस्सा बढ़ता रहा। 

दरोगा के सामने ही हुई चले थे लात-घूंसे 

होली वाले दिन रोशननगर में भी रंग चल रहा था। इसी बीच दोनों पक्षों के लोगों का आमना-सामना हुआ तो फिर विवाद शुरू हो गया। देखते देखते मारपीट होने लगी। इस बीच किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। एक दरोगा मौके पर पहुंचा। उसने आपस में भिड़े लोगों को अलग करना चाहा, पर गुस्से से भरे लोगों ने दरोगा की एक न सुनी और उसके सामने ही एक दूसरे पर हमला करते रहे। मौलाना समर्थकों ने दूसरे पक्ष के लोगों को दौड़ा दौड़कर पीटा और दरोगा कुछ न कर सका। बाद में दरोगा की सूचना पर आई फोर्स ने लाठियां पटककर भीड़ को तितरबितर किया। इस बीच किसी ने झगड़े का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। हालांकि young  bharat  इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। 

दोनों पक्षों की ओर से दर्ज हुआ मामला 

झगड़े के बाद दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ रावतपुर थाने में तहरीर दी। थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने बताया कि रोशन नगर में 14 मार्च को दो पक्षों में मारपीट हुई थी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मारपीट की धाराओं में मुकदमा लिखा है। 



Kanpur News Police kanpur kanpur realted news
Advertisment
Advertisment