Advertisment

आतंकी हमले से साउथ में भी उबाल, फूंके पुतले, निकाले गए कैंडल मार्च

कानपुर साउथ में पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में लोगों ने सड़कों पर उतरकर आतंकियों और पाकिस्तान के पुतले फूंके, शहीदों को कैंडल मार्च से श्रद्धांजलि दी।

author-image
Akhilesh Shukla
एडिट
कानपुर के साउथ इलाके में निकले कैंडल मार्च और हुई श्रृद्धांजलि सभा।

कानपुर के साउथ इलाके में निकले कैंडल मार्च और हुई श्रृद्धांजलि सभा। Photograph: (कानपुर वाईबीएन)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

कानपुर, वाईबीएन संवाददाता 

Advertisment

पहलगाम के आतंकी हमले के विरोध में मंगलवार को कानपुर साउथ इलाके के लोग भी सड़कों पर उतरे। इस दौरान जगह जगह आतंकियों और पाकिस्तान के पुतले फूंके गए। आतंकी हमले में मारे गए कानपुर के शुभम व अन्य लोगों को कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि दी गई। साथ ही इनके परिजनों को दुख की इस घड़ी में धैर्य प्रदान करने और घायलों के जल्द स्वस्थ होने के लिए भी ईश्वर से प्रार्थना की गई। 

अजय कपूर के कैंप कार्यालय से निकला कैंडल मार्च 

आज पूर्व विधायक व भाजपा नेता अजय कपूर के गोविंद नगर कैंप कार्यालय से कैंडल मार्च निकाला गया। इस दौरान हुई सभा में आतंकी हमले में दिवंगत निर्दोष नागरिकों को श्रद्धांजलि दी गई। श्रद्वांजलि सभा में मृतकों की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हुए घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की गई।

Advertisment

मोदी, अमित शाह पर भरोसा, नेस्तनाबूद होंगे आतंकी 

इस मौके पर अजय कपूर ने कहा कि प्रधानमंत्री Narendra Modi  और गृह मंत्री Amit Shah  पर देश को पूरा भरोसा है कि इस हृदयविदारक घटना के पीछे जो मानवता की दुश्मन ताकतें होंगी वो पूरी तरह नेस्तनाबूद की जाएंगी। 

रोहित अवस्थी की अगुवाई में निकला कैंडल मार्च 

Advertisment
रोहित अवस्थी की अगुवाई में निकला कैंडल मार्च
लगाये पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे  Photograph: (कानपुर वाईबीएन)

आतंकी हमले में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए एडवोकेट रोहित अवस्थी की अगुवाई में कैंडल मार्च निकाला गया। आतंकियों का पुतला भी फूंका गया। इस दौरान लोगों ने आतंकियों और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। आतंकी हमले पर भारत सरकार से कड़ी कार्रवाई की मांग की गई। कैंडल मार्च में सैकड़ों लोग शामिल हुए। 

Advertisment

झूले लाल शिव मंदिर प्रांगण में हुई श्रृद्धांजलि सभा 

झूले लाल शिव मंदिर प्रांगण में हुई श्रृद्धांजलि सभा
झूले लाल शिव मंदिर प्रांगण में हुई श्रृद्धांजलि सभा Photograph: (कानपुर वाईबीएन)

पहलगाम में निहत्थे टूरिस्टों की धर्म पूछ कर की गई हत्या के विरोध में आज सायं 7 बजे श्री झूले लाल शिव मन्दिर प्रांगण 13 ब्लॉक गोविन्द नगर में भावपूर्ण श्रद्धांजलि सभा हुई। इसमें 28 लोगों की बेरहमी से हुई हत्या की कड़ी निंदा की गई। श्रृद्धांजलि सभा में सैकड़ों लोग शामिल हुए। 

Kashmir Terror Attack | terror attack in pahalgam

Kashmir Terror Attack terror attack in pahalgam
Advertisment
Advertisment