Advertisment

जिलाधिकारी ने आर्थिक रूप से कमजोर 51 छात्राओं को दी साइकिल, खिल उठे चेहरे

जिलाधिकारी ने शनिवार को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, चुन्नीगंज में आर्थिक रूप से कमजोर 51 छात्राओं को साइकिल, स्कूल बैग और स्टेशनरी का वितरण किया।

author-image
Akhilesh Shukla
एडिट
 जिलाधिकारी से साइकिल पाकर खुश हुईं छात्राएं। फोटो-वाईबीएन

जिलाधिकारी से साइकिल पाकर खुश हुईं छात्राएं। Photograph: (कानपुर वाईबीएन)

कानपुर, वाईबीएन संवाददाता 

Advertisment

 डीएम से ये उपहार पाकर छात्राएं ख़ुशी से झूम उठीं।  जिलाधिकारी ने सभी छात्राओ के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दीं। जिलाधिकारी ने शनिवार को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, चुन्नीगंज में आर्थिक रूप से कमजोर 51 छात्राओं को साइकिल, स्कूल बैग और स्टेशनरी का वितरण किया।

मन लगाकर पढ़ो, रोशन करो माता-पिता का नाम 

जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह व मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन की उपस्थिति में शनिवार को यह आयोजन राजकीय बालिका इटंर कालेज चुन्नीगंज में हुआ। जिलाधिकारी ने छात्राओं से बातचीत के दौरान कहा कि बेटियां लड़कों से आगे बढ़ रही हैं। आप लोगों को भी मन लगाकर पढ़ाई करनी है और अपने मां-बाप का नाम रोशन करना है। सरकार द्वारा छात्राओं के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही है. जिनका समय समय पर वो लाभ लेती रहें और पढ़ाई को लेकर सजग रहें। 

Advertisment

सीडीओ दीक्षा जैन का उदाहरण देकर किया प्रेरित 

मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा (C D O) जैन की तरफ इशारा करते हुए डीएम ने कहा कि यह भी एक लड़की है और पढ़ लिखकर आज आईएएस अफसर है और आपके कानपुर में मुख्य विकास अधिकारी के पद पर तैनात है, आपको भी इनकी तरह मेहनत करना है। इनकी तरह एक आईएएस या आईपीएस अधिकारी बनना है, जिससे आपके माता-पिता का नाम और जिस क्षेत्र में जिस जिले में आप रहते हैं वहां का नाम रोशन हो। 

kkanpur news today in hindi kanpur news today
Advertisment
Advertisment