Advertisment

कानपुर में फिर दिखा तेज रफ्तार का कहर,डंपर की टक्कर से साइकिल सवार की मौत, दंपति घायल

कानपुर के सजेती में सोमवार को तेज रफ्तार डंपर ने फिर एक जान ले ली। दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं जिन्हें पास के सी एच सी अस्पताल ले जाया गया, जहां पर उनका उपचार चल रहा है।

author-image
Akhilesh Shukla
एडिट
हादसे के बाद मौके पर लगी लोगों की भीड़

हादसे के बाद मौके पर लगी लोगों की भीड़ Photograph: (कानपुर वाईबीएन)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

कानपुर, वाईबीएन संवाददाता 

कानपुर के सजेती में सोमवार को तेज रफ्तार डंपर ने फिर एक जान ले ली। दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं जिन्हें पास के सी एच सी अस्पताल ले जाया गया, जहां पर उनका उपचार चल रहा है। बताया जा रहा है डंपर काफी तेज रफ्तार से सड़क पर दौड़ रहा था तभी अनियंत्रित हो गया। पुलिस ने डंपर चालक को हिरासत में लेकर डंपर जब्त कर लिया है।  

ग्रामीण की मौके पर ही हो गई मौत                   

सजेती थाना क्षेत्र के हमीरामाऊ के रहने वाले प्रेम (40) अपनी साइकिल से किसी काम से निकले थे। थानाक्षेत्र के सागर हाईवे पर अचानक तेज रफ्तार अनियंत्रित डंपर ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।टक्कर इतनी भीषण थी कि मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इस दौरान डंपर ने दो अन्य बाइकों में भी टक्कर मारी।जिससे बाइक सवार दंपति गंभीर रूप से घायल हो गए। दंपति वारिस और आसमा खातून बीबीपुर के रहने वाले हैं।           

शव को कब्जे में लेकर घायलों को कराया भर्ती              

राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जबकि घायल दंपति को घाटमपुर सीएचसी भेजा जहां उनका उपचार चल रहा है।                    

भीड़ हुई आक्रोशित,चालक को पीटने की कोशिश          

हादसे की सूचना मिलते ही राहगीर और इलाकाई लोगों की भीड़ जमा होना शुरू हो गई। देखते ही देखते भीड़ आक्रोशित होने लगी।आक्रोशित भीड़ ने डंपर चालक को पीटने की कोशिश की लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस ने किसी तरह से चालक को बचा कर हिरासत में ले लिया। इसके अलावा डंपर को कब्जे में लेकर थाने ले जाया गया।

Advertisment
Kanpur News kanpur news today kkanpur news today in hindi
Advertisment
Advertisment