/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/08/3h7NaAQkGDPaIxAVwKg6.jpg)
प्रतीकात्मक Photograph: (प्रतीकात्मक)
कानपुर, वाईबीएन संवाददाता
पनकी थानाक्षेत्र में रहने वाले एक परिवार की खुशियों को शराब ने छीन लिया। घर का स्वामी लगभग रोज ही शराब पीकर घर में बवाल करता था पत्नी से मारपीट करता था और झगड़ा होने पर पत्नी से विवाद करने पर घर में कलह होती थी। बुधवार को भी पति शराब पीकर आया था और घर में विवाद करने लगा। आए दिन होने वाले झगड़े से परेशान होकर महिला ने बच्चों को कमरे में भेजने के बाद स्वयं फांसी लगाकर जान दे दी। कुछ देर बाद पहुंचे घरवालों को पनकी में महिला का शव फंदे से लटका मिला। मायकेवालों ने दहेज हत्या का आरोप लगाया है। वहीं ससुरालीजनों का कहना है कि शराब पीने को लेकर पति से विवाद हुआ था। नाराज महिला ने बच्चों को कमरे से बाहर भेजने के बाद फांसी लगा ली।
प्राइवेट नौकरी करता है पति, रोज पीता है शराब
महावीरनगर निवासी राजन कोरियर कंपनी में नौकरी करते हैं। 11 साल पहले उसकी शादी 30 वर्षीय माधुरी से हुई थी। सास गीता भी प्राइवेट नौकरी करती हैं। दो बच्चे नौतक व लाडो हैं। माधुरी की बहन मधु, भाई मनोज, मनीष व ग्वालटोली निवासी मौसी कांती ने आरोप लगाया कि राजन उसे प्रताड़ित करते थे। विवाद होने पर मारपीट करता था, जिसकी कई बार माधुरी ने शिकायत की थी।
अक्सर होती थी घर में कलह
आरोप लगाया गया है कि राजन अक्सर शराब पीकर घर में कलह करता था। बुधवार शाम को भी विवाद हुआ और राजन ने माधुरी को पीटने के बाद हत्या कर दी। जबकि राजन का कहना है कि शराब पीने को लेकर उसका पत्नी से विवाद हुआ था। कहासुनी होने पर वह कमरे से निकलकर पान-मसाला की दुकान चला गया। इधर पत्नी ने बच्चों को कमरे से बाहर कर दिया और खुद दरवाजा बंद कर फांसी लगा ली।