Advertisment

जिले के प्रभारी मंत्री ने भी जांची-परखीं मोदी के दौरे की तैयारियां, बोले- न हो कोई चूक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित दौरे व जनसभा को लेकर गुरुवार को जिले के प्रभारी मंत्री व उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने सर्किट हाउस में आला अफसरों व जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की।

author-image
Akhilesh Shukla
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कानपुर दौरे को लेकर अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करते उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय।

- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कानपुर दौरे को लेकर अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करते उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय। Photograph: (कानपुर वाईबीएन)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

कानपुर, वाईबीएन संवाददाता 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित दौरे व जनसभा को लेकर गुरुवार को जिले के प्रभारी मंत्री व उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने सर्किट हाउस में आला अफसरों व जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की। इससे पहले प्रदेश के कई आला अफसरों के साथ प्रस्तावित जनसभा स्थल को देखने के साथ ही सुरक्षा व्यवस्था पर भी चर्चा की। 

पुलिस ने दिया गार्ड आफ आनर 

सर्किट हाउस पहुंचे मंत्री योगेंद्र उपाध्याय को पुलिस ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। सलामी लेने के पश्चात मंत्री का स्वागत भाजपा कार्यकर्ताओं व अधिकारियों ने किया। इस दौरान सभी ने उन्हें बुके व माला पहनकर स्वागत किया। स्वागत के पश्चात मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने सर्किट हाउस में बैठक की। इसमें जिलाधिकारी जितेंद्र प्रसाद सिंह, पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार के साथ-साथ सीएमओ सुबोध प्रकाश क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी रोडवेज, फायर विभाग व अन्य विभागों के अफसर के साथ-साथ भारतीय जनता पार्टी के उत्तर जिला अध्यक्ष अनिल दिक्षित, सांसद रमेश अवस्थी, विधायक सुरेंद्र मैथानी, राहुल बच्चा, नीलिमा कटियार, महेश त्रिवेदी के साथ-साथ अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे। 

अच्छे से हो जनसभा ताकि जनता सुन सके पीएम के विचार 

बैठक में मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने सभी अफसरों से प्रधानमंत्री की प्रस्तावित जनसभा की जानकारी लेने के साथ तैयारी की भी समीक्षा की। इस दौरान मंत्री उपाध्याय ने सभी अफसरों को चेताया भी कि किसी भी तरीके की कोई लापरवाही न हो। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा अच्छे ढंग से संपन्न कराई जाए, ताकि आम जनता को उनकी नीतियों और रीतियों से परिचित कराया जा सके। 

आसपास की जनता को भी लाया जाए सभास्थल तक 

उन्होंने यह निर्देश भी दिया कि पीएम की सभा में आसपास के क्षेत्र की जनता भी आ सके, इसके लिए वाहनों आदि की व्यवस्था की जाए। बैठक के पश्चात मंत्री उपाध्याय ने कहा कि बिहार के चुनाव में अगर वहां की जनता चाहेगी तो हम लोग जाएंगे और प्रचार प्रसार करेंगे। उन्होंने कहा कि सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए कुछ लोग हमारे वीर बलदानियों को बदनाम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आम जनता ने महाकुंभ के दौरान जिस तरीके से उन्मुक्त होकर स्नान किया और प्रदेश सरकार का सहयोग किया, वह उन लोगों के लिए मुंहतोड़ जवाब है जो प्रदेश व देश में विभाजन की बात करते हैं।

kanpur news today
Advertisment
Advertisment