/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/06/J4IqJ9vtzPNt0AsZmTCW.jpg)
पाइप लाइन डाले जाने का निरीक्षण करने के बाद हिदायत देते विधायक सुरेंद्र मैथानी। Photograph: (फोटो-वाईबीएन)
कानपुर, वाईबीएन संवाददाता
जनसमस्याओं पर बेहद संजीदा रुख अपनाने वाले गोविंदनगर से भाजपा विधायक सुरेंद्र मैथानी को जैसे ही जनता की दिक्कतों की जानकारी हुई, वे महत्वपूर्ण मीटिंग छोड़कर मौके पर जा पहुंचे। अधिकारियों को कड़ी हिदायत देकर तुरंत व्यवस्था दुरुस्त करा दी।
बेतरतीब ढंग से डाली जा रही थी पाइप लाइन
दरअसल डबल पुलिया से नीरक्षीर चौराहे तक सड़क खोदकर गहरी पेयजल लाइन डाली जा रही है। काम बड़े ही बेरतरतीब ढंग से चल रहा था। जहां पाइप लाइन नहीं पड़ रही हैं, वहां की भी सड़क खोद दी गई थी। इससे लोगों को आवाजाही में पसीने छूट रहे थे।
लोगों ने कार्यालय घेरकर बताईं समस्याएं
मंगलवार को विधायक सुरेंद्र मैथानी अपने नीरक्षीर चौराहे वाले कार्यालय में पार्टीजनों व अधिकारियों के साथ लोगों की दिक्कतें सुन रहे थे। इसी दौरान वहां पहुंचे पचास-साठ लोगों ने कार्यालय का घेराव कर अपनी दिक्कते बताईं तो विधायक सब कुछ छोड़छाड़कर तुरंत मौके पर जा पहुंचे।
पाइप लाइन पड़ने के बाद भी बराबर नहीं की सड़क
मौके पर पहुंचे विधायक ने निरीक्षण किया तो देखा कि लगभग 200 मीटर भाग में पाइपलाइन पड़ जाने के बाद भी उसकी फीलिंग और सड़क को बराबर नहीं किया गया था। इससे बच्चों के स्कूली रिक्शा तथा एंबुलेंस आदि को निकलने में भारी कठिनाई हो रही थी। मरीजों के घंटों जाम में फंसे रहने से उनकी जान को खतरा हो रहा था। उबड़ खाबड़ रास्ते के कारण एक्सीडेंट के हालात थे। साइकिल सवारों के स्लिप होकर गिरने की जानकारी भी विधायक को मिली।
25 मई तक पूरा होना है काम
विधायक ने बताया कि रावतपुर रेलवे क्रॉसिंग से लेकर मेट्रो स्टेशन देवकी टॉकीज तक एवं नीरछीर चौराहे से डबल पुलिया तक दोनों पार्ट में डलने वाली पाइपलाइन की कुल लंबाई 700 मीटर है। इस काम को पूर्ण करने की अंतिम तिथि 25 मई 2025 तक की है। इसमें लगभग 300 मीटर का आधा काम अभी होना है।
काम होते ही दुरुस्त करें रोड, नहीं तो बंद कराएंगे खुदाई
विधायक ने बताया कि काम की स्पीड को देखते हुए इसके समय से पूर्ण होने के आसार नहीं हैं। इस पर उन्होंने काम करा रही कंपनी के अधिकारी और कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिए कि जितने पार्ट में पाइपलाइन पड़ जाए, उतने को फीलिंग आदि करके उतनी सड़क को अविलंब चलने योग्य बना दिया जाए,अन्यथा आगे खुदाई नहीं करने दी जाएगी। ज्यादा से ज्यादा 100 मीटर की खुदाई करक पाइप डालकर ऊपर का रास्ता चलने योग्य बनाकर तब आगे खुदाई की जाए, अन्यथा काम रुकवाकर उपकरणों एवं सभी सामानों को जब्त कराकर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
सात दिन में काम पूरा करने की हिदायत
विधायक सुरेंद्र मैथानी जी ने मौके पर उपस्थित कंपनी के अधिकारी और कर्मचारियों को निर्देश दिया कि एक सप्ताह के अंदर नीर छीर चौराहे तक पूरी पाइपलाइन डालकर, सड़क को बनाकर, चलने योग्य बनाएं, वरना आगे की कार्रवाई के लिए तैयार रहें। शेष कार्य को तय समय सीमा में पूरा करें। यदि विलंब हुआ तो कड़ी कार्रवाई होगी।
समय पर काम करें तो होगा सम्मान
विधायक ने कहा कि यदि निर्माण कार्य समयबद्ध पूर्ण हुआ तो जनता की तरफ से आपको सम्मानित भी किया जाएगा। इस पर सुपर कंस्ट्रक्शन कंपनी के अधिकारी और सुपरवाइजर ने गुणवत्ता के साथ समयबद्ध कार्य कराने का भरोसा दिया।
पाइप लाइन पड़ने से मिलेगी जनता को राहत
विधायक सुरेंद्र मैथानी ने बताया कि पाइपलाइन पड़ जाने से जनता को काफी राहत मिलेगी। घर-घर शुद्ध पेयजल मिल सकेगा। निरीक्षण के दौरान प्रेम सिंह, अनिरुद्ध सेंगर आदि लोग विधायक के साथ रहे।